scorecardresearch
 

कई कंपनियों के दफ्तरों पर CCI का छापा, गोलबंदी कर सब्जि‍यों के बीजों के दाम बढ़ाने का आरोप 

CCI Raid: भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) के अधिकारियों ने BASF India और तीन अन्य कंपनियों के गुरुग्राम, बेंगलुरु, हैदराबाद स्थित दफ्तरों पर छापा मारा है. 

Advertisement
X
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग का छापा (फाइल फोटो)
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग का छापा (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कई कंपनियों पर CCI का छापा
  • गोलबंदी कर दाम बढ़ाने का आरोप

CCI Raid: भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) की टीम ने जर्मन कंपनी BASF (BASFn.DE) सहित कई कंपनियों के दफ्तरों पर छापा मारा है. इन कंपनियों पर आरोप है कि इन्होंने गोलबंदी (cartelisation) कर कई तरह की सब्जियों के बीजों (vegetable seeds) के दाम काफी बढ़ा दिए थे. 

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है. भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) के अधिकारियों ने BASF India और तीन अन्य कंपनियों के गुरुग्राम,बेंगलुरु, हैदराबाद स्थित दफ्तरों पर छापा मारा है. 

BASF ने की पुष्ट‍ि 

BASF India की एक प्रवक्ता ने गुरुग्राम स्थ‍ित दफ्तर में छापा पड़ने की पुष्टि की है. प्रवक्ता ने कहा, 'हम अभी इसकी पुष्ट‍ि में लगे हैं कि इस छापे की वास्तविक वजह क्या है. हम कानून और बिजनेस एथिक्स के पालन में ऊंचे दर्जे का मानक अपनाते हैं. हम हर तरह से अध‍िकारियों की मदद करेंगे.' 

CCI ने अभी कुछ नहीं कहा 

सीसीआई ने अभी इस पर कोई बयान नहीं दिया है. अन्य किन कंपनियों पर छापा पड़ा है,अभी इसकी पुष्ट‍ि नहीं हो पाई है. 
इस छापे की वजह आदि के बारे में अभी ज्यादा ब्योरा नहीं मिल पा रहा क्योंकि भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने बीजों के दाम बढ़ाने के लिए कथ‍ित रूप से गोलबंदी की जांच बारे में कोई सार्वजनिक जानकारी नहीं दी ही है. 

Advertisement

हालांकि हाल के वर्षों में सीसीआई को ऐसी कई श‍िकायतें मिली थीं कि बहुत-सी कंपनियां गोलबंदी कर उत्पादों के दाम आपस में फिक्स कर रही हैं. इसके पहले दिग्गज बीयर उत्पादक कंपनी Carlsberg और कमोडिटी ट्रेडिंग में लगी कंपनी Glencore के बारे में भी ऐसी श‍िकायतें आई थींं.  

 

Advertisement
Advertisement