scorecardresearch
 

Anant-Radhika Wedding: अनंत की बारात में जबर्दस्त डांस, कार के आगे नाचते दिखे बाराती, जश्न में डूबा अंबानी परिवार

एंटीलिया से अनंत अंबानी की बारात निकल चुकी है और बारात में नाचते हुए मेहमानों का वीडियो सामने आया है. जिसमें अनंत अंबानी की कार के आगे कुछ बाराती जबरदस्‍त डॉन्‍स करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement
X
Anant Ambani Radhika Merchant Wedding
Anant Ambani Radhika Merchant Wedding

रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के मालिक मुकेश के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी (Anant Ambani Wedding) आज होने जा रही है. साल की सबसे बड़ी शादी में देश-दुनिया से बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल हो रही हैं. कुछ ही घंटे में राधिका-अनंत अंबानी की शादी (Anant-Radhika Wedding) होने वाली है. 

इस बीच, एंटीलिया से अनंत अंबानी की बारात (Anant Ambani Barat) निकल चुकी है और बारात में नाचते हुए मेहमानों का वीडियो सामने आया है. जिसमें अनंत अंबानी की कार के आगे कुछ बाराती जबरदस्‍त डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. बारात मे एक से बढ़कर एक फुलों से सजी हुई लग्‍जरी कारें नजर आ रही हैं.

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की बारात में एक से बढ़कर एक लग्‍जरी कारें दिखाई दे रही हैं. अनंत अंबानी की कार को कई खूबसूरत फुलों से सजाया गया है. इस शादी में देश-विदेश से बड़े राजनेता भी शामिल हो रहे हैं. वहीं वॉलीवुड हस्तियां भी आई हुई हैं. इसके अलावा, फेमस क्रिकेट सचिन तेंदुल्‍कर और महेंद्र सिंह धोनी भी शामिल होंगे. 

Nita Ambani

एक तरफ जहां शादी की रस्‍म जारी है. वहीं दूसरी ओर रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के ट्विटर हैंडल से नीता अंबानी का वीडियो जारी किया गया है, जिसमें वह कह रही हैं कि काशी (वाराणसी) से उनका नाता बड़ा ही खास है. उन्‍होंने वाराणसी साड़ी भी कैरी किया है और वीडियो में उनकी वाराणसी यात्रा की झलकियां भी दिखाई दे रही हैं. 

Advertisement

काशी से मेरा गहरा नाता 
नीता अंबानी वीडियो की शुरुआत में ही कहती हैं, नमस्‍कार 'जय काशी विश्वनाथ, काशी के साथ मेरी भक्ति का एक खास और गहरा नाता रहा है. मेरे और मेरे परिवार के लिए किसी भी स्‍पेशल शुरुआत से पहले ये हमेशा जरूरी रहा कि देवी और देवताओं का आशीर्वाद लें. कुछ दिन पहले मैं अपने बच्‍चों अनंत और राधिका की शादी से पहले काशी पहुंची थी. 

नीता अंबानी ने बताई काशी की खूबसूरती 
उन्‍होंने कहा अनंत अंबानी और राधिका की शादी के दौरान हमने भारतीय सभ्‍यता और कला को दिखाने की कोशिश किया है. जिसके लिए 1000 कारिगरों, शिल्‍पकारों, बुनकरों का साथ मिला. मैं खुश हूं कि अनंत-राधिका की शादी में काशी की खूबसूरती और प्‍योरिटी को दिखा सकूंगी. 

anant ambani radhika merchant

राधिका-अनंत अंबानी की शादी का शेड्यूल 
अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी के शेड्यूल को देखें तो शादी की रस्‍में आज 3 बजे से ही शुरू हो चुकी है और वरमाला की रस्‍म रात 8 बजे होगी. इसके बाद अनंत-राधिका सात फेरे 9.30 बजे लेंगे.  मुंबई के बीकेसी स्थित जियो कन्वेंशन सेंटर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी पूरी होगी. इसके बाद रिसेप्‍शन और आर्शीवाद का कार्यक्रम होगा. 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement