scorecardresearch
 

Anand Mahindra का मजेदार ट्वीट-‘बाजार और Roller Coaster, डरपोक लोगों के लिए नहीं’

आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) अक्सर ट्विटर पर मजेदार ट्वीट करने के लिए जाने जाते हैं. आज भी उन्होंने शेयर बाजार और रोलर कोस्टर को जोड़कर काफी अनोखी बात लिखी है.

Advertisement
X
महिंद्रा समूह के प्रमुख आनंद महिंद्रा
महिंद्रा समूह के प्रमुख आनंद महिंद्रा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोमवार को शेयर बाजार में आई भारी गिरावट
  • मंगलवार को चढ़कर बंद हुए शेयर बाजार
  • यूक्रेन-रूस के तनाव का बाजार पर असर

आनंद महिंद्रा ट्विटर (Anand Mahindra Twitter) पर काफी एक्टिव रहते हैं. उनकी हाजिर जवाबी और मजेदार कमेंट्स के लोग कायल हैं. आज भी उन्होंने ऐसा ही एक मजेदार ट्वीट किया है...

डरपोक लोग रहें सावधान

आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर एक रोलर कोस्टर (Roller Coaster) का वीडियो शेयर किया है. इसके साथ लिखा है कि ये शेयर बाजार में एक दिन में आने वाला उतार चढ़ाव भर है. और ये कमजोर दिल (डरपोक) लोगों के लिए बिलकुल नहीं है.

शेयर बाजार में जारी है उतार-चढ़ाव

बीते कुछ वक्त से शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. सोमवार को बाजार में बीते एक साल की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी. यूक्रेन और रूस के बीच बढ़ते तनाव ने बाजार का माहौल गर्म किया हुआ. इसी के साथ अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक के ब्याज दरों को बढ़ाने के संकेतों ने भी शेयर बाजार में तूफान मचाया हुआ है.

मंगलवार को जैसे ही रूस के यूक्रेन सीमा से सैनिकों को वापस बुलाने की खबर आई, शेयर बाजार ने पॉजिटिव रिस्पांस करना शुरू कर दिया. शाम होते तक बाजार में रौनक लौट आई.

Advertisement

चढ़कर बंद हुए बाजार

मंगलवार का कारोबार समाप्त होने के बाद बीएसई सेंसेक्स 1,736.21 अंक (3.08 फीसदी) चढ़कर 58,142.05 अंक पर बंद हुआ. एनएसई निफ्टी भी इसी तर्ज पर 509.65 अंक (3.03 फीसदी) की बढ़त के साथ 17,352.45 अंक पर बंद हुआ. यह दोनों मेजर इंडेक्स के लिए सबसे बड़ी एक दिनी बढ़त में से एक है. 

इससे पहले सोमवार को बीएसई 1,747.08 अंक (3 फीसदी) गिरकर 56,405.08 अंक पर रहा था. एनएसई निफ्टी भी 531.95 अंक (3.06 फीसदी) गिरकर 16,842.80 अंक पर बंद हुआ था. यह दोनों मेजर इंडेक्स के लिए करीब एक साल की सबसे बड़ी एकदिनी गिरावट थी. इससे पहले पिछले साल 26 फरवरी को सेंसेक्स में 1,940 अंक और निफ्टी में 568 अंक की गिरावट आई थी.

ये भी पढ़ें:  

Advertisement
Advertisement