
टाटा ग्रुप (Tata Group) के अधिग्रहण के बाद रीब्रांडिंग के तहत एअर इंडिया (Air India) का नया लोगों को जारी किया गया. अब एअर इंडिया के विमानों पर नए अंदाज में इसके नाम नजर आएंगे. नया लोगो एयरलाइन के प्रतिष्ठित मस्कट महाराजा शुभंकर का आधुनिक रूप है, जिसमें अधिक स्टाइलिश डिजाइन, लाल, सफेद और बैंगनी रंग की नई कलर स्कीम शामिल है. नए लोगो को लॉन्च करते हुए टाटा संस के चेयरमैन एन.चंद्रशेखरन ने कहा कि नया लोगो 'असीमित संभावनाओं का प्रतीक है.' एयरलाइन का नया लोगो पुराने लोगो की जगह लेगा, जिसमें विशिष्ट नारंगी कोणार्क चक्र से सुशोभित एक लाल हंस दिखाया गया था.
'असीमित संभावनाओं का प्रतिक'
एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि एअर इंडिया का नया लोगो 'द विस्ता' असीमित संभावनाओं और प्रगति का प्रतिक है. ये एयरलाइन के साहसी और आत्मविश्वास से भरे नजरिए के बारे में बताता है. टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि पिछले 12 महीने में हमने एक मजबूत टीम तैयार की है. हम एयरलाइन के सभी कर्मचारियों को अपग्रेड करने पर फोकस कर रहे हैं. हम लगातार अपने विमानों को बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं, ताकी ग्लोबल स्टैंडर्ड के हिसाब से उन्हें तैयार किया जा सके.
कैसा दिखेगा नया लोगो?
रिकॉर्ड 470 नैरो और वाइडबॉडी जेट का ऑर्डर देने के बाद एयरलाइन के लिए नया लोगो जारी करके एअर इंडिया ने एक और मील का पत्थर पार कर लिया. नए लोगों में एयरलाइन ने एअर इंडिया के गहरे लाल अक्षरों को बरकरार रखा है, लेकिन उनका फॉन्ट अलग है. कलर स्कीम में विमानों के नीचे लाल रंग का एक पैच भी शामिल है, जिस पर सफेद रंग में एअर इंडिया लिखा हुआ है.

टाटा संस ने किया था अधिग्रहण
टाटा संस ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी टैलेस प्राइवेट लिमिटेड के जरिए से जनवरी 2022 में एअर इंडिया का अधिग्रहण किया था. इसके बाद यह घोषणा की गई कि एअर इंडिया और टाटा संस की एक अन्य सहायक कंपनी विस्तारा का विलय कर दिया जाएगा. ये विलय मार्च 2024 तक पूरा होने का अनुमान है.
कंपनी ने की है ऐतिहासिक डील
इस साल के फरवरी में एअर इंडिया ने विमानन क्षेत्र की सबसे बड़ी डील की. एअर इंडिया का मालिकाना हक रखने वाली कंपनी टाटा संस ने ऐलान किया था कि एयरलाइन सिक्योरिटी, कस्टमर सर्विस, टेक्नॉलजी, इंजीनियरिंग, नेटवर्क और मानव संसाधन की दिशा में बड़े बदलाव की यात्रा पर है. टाटा ग्रुप खरबों डॉलर की लागत से अत्याधुनिक बोइंग और एयरबस विमान खरीदने जा रही है.
टाटा ग्रुप ने कुल 470 विमान अपने बेड़े में शामिल करने वाली है. टाटा ने ये सौदा विमानन क्षेत्र की टॉप कंपनी अमेरिका की बोइंग और यूरोप की एयरबस से की है. अगर रकम के हिसाब से देखें तो ये डील 80 अरब डॉलर यानी कि 6.40 लाख करोड़ रुपये का है.
इस ऑर्डर में 40 एयरबस A350s, 20 बोइंग 787s और 10 बोइंग 777-9s चौड़े बॉडी साइज वाले विमान, साथ ही 210 Airbus A320/321 Neos और 190 बोइंग 737 MAX सिंगल-आइजल विमान शामिल हैं.