कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार दौरे पर हैं. उन्होंने आज बेगूसराय में पदयात्रा निकाली. इसके बाद पटना में एक सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि संविधान हिंदुस्तान की सच्चाई का रक्षक है. उन्होंने अंबेडकर, गांधी और बुद्ध के विचारों का जिक्र करते हुए कहा कि आजकल सच बोलना मुश्किल हो गया है.