पीएम मोदी को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर पटना में शुक्रवार को कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम के बाहर और भीतर जबरदस्त हंगामा देखने को मिला. सैकड़ों की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता हाथों में झंडे और डंडे लेकर कांग्रेस दफ्तर पहुंचे. उन्होंने कांग्रेस कार्यालय पर पत्थरबाजी की और गाड़ियों के शीशे तोड़े. एक ट्रक में भी तोड़फोड़ की गई. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि उन पर पत्थर फेंके गए और लाठियों से हमला किया गया.