scorecardresearch
 
Advertisement

बिहार में RJD नेता की हत्या, राज्य में अपराध पर गरमाई सियासत, देखें

बिहार में RJD नेता की हत्या, राज्य में अपराध पर गरमाई सियासत, देखें

बिहार की राजनीति में कानून व्यवस्था एक बड़ा मुद्दा बनी हुई है. पटना में आरजेडी नेता राजकुमार राय की हत्या के बाद यह सियासत और गरमा गई है. अपराधियों ने राजकुमार राय का पीछा कर उन्हें एक होटल में पांच गोलियां मारीं. इस घटना के बाद से अपराध को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. एक बयान में कहा गया है कि "अपराधिक जो हैं बेखौफ़ घूम रहे हैं क्योंकि अब सीएम और डिप्टी सीएम लोगों का इसमें संरक्षण प्राप्त हो गया है."

Advertisement
Advertisement