पटना में लालू यादव के सरकारी आवास पर मुहर्रम का जुलूस पहुंचा. लालू परिवार खुद बाहर निकलकर इस जुलूस को देखने पहुंचा, जहां राबड़ी देवी ने ताजे को प्रणाम किया. इस मामले को लेकर लालू परिवार भारतीय जनता पार्टी के निशाने पर है. एक पक्ष का कहना है कि लालू जी, उनका परिवार और उनकी पार्टी खुद को असली समाजवादी बताते हैं, लेकिन वे समाजवाद भूल चुके हैं.