पटना में तेजस्वी यादव के सरकारी आवास के पास फायरिंग की घटना हुई, जिस पर तेजस्वी यादव ने कहा, 'प्रधानमंत्री जी को मीडिया के माध्यम से सूचित करते हैं की कल आप बिहार आ रहे हैं और आज मेरे सरकारी आवास के बाहर गोलियां चल रही हैं।' इस बीच, आरजेडी ने मंगनी लाल मंडल को नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है और तेज प्रताप यादव ने अपने खिलाफ साजिश का आरोप लगाते हुए ट्वीट किया।