कांग्रेस वर्किंग कमिटी (CWC) की बैठक 85 साल बाद पटना में होने वाली है. इस अहम बैठक में राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे. कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी इस बैठक में बुलाया गया है. इसी बीच पटना नगर निगम ने कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक को लेकर लगाए गए पोस्टर हटाने शुरू कर दिए हैं। इस कार्रवाई पर कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर है.