बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र के तीसरे दिन सदन में खूब हंगामा हुआ. तेजस्वी यादव ने वोटर लिस्ट के मामले पर सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि बिहार के मात्र 2.3% लोगों के पास ही दस्तावेज़ हैं, फिर भी 11 ऐसे दस्तावेज़ मांगे जा रहे हैं जो गरीबों के पास नहीं हैं. तेजस्वी यादव ने सवाल उठाया कि क्यों आधार, राशन कार्ड और मनरेगा कार्ड को वोटर आईडी से नहीं जोड़ा गया. जवाब में खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सामने आए. देखें.