बिहार के छठ महापर्व पर इस बार पॉलिटिक्स की छाया देखी जा रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमेशा की तरह छठ के अवसर पर घाटों का दौरा करते हुए प्रसाद का आशीर्वाद लेते हैं. इस वर्ष भी उन्होंने खरना का प्रसाद ग्रहण किया. वहीं दूसरी ओर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के छठ पर्व पर कई स्थानों पर कार्यक्रम रखे गए हैं. विपक्षी दलों को शिकायत है कि बीजेपी इस पारंपरिक पर्व पर कार्यक्रमों से राजनीति कर रही है.