चुनावी राज्य बिहार में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक पटना में हो रही है. इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल होने के लिए पहुंचे हैं. विधानसभा चुनावों की दृष्टि से यह बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है. बैठक में केंद्रीय मंत्री, बिहार सरकार के बीजेपी मंत्री, प्रदेश के सांसद और विधायक शामिल हैं.