scorecardresearch
 
Advertisement

बिहार में 'जंगलराज' पर वार, 20 महीने बनाम 15 साल का हिसाब!

बिहार में 'जंगलराज' पर वार, 20 महीने बनाम 15 साल का हिसाब!

तेजस्वी यादव के 20 महीने के काम के दावे पर पलटवार हुआ है. कहा गया कि 90 का दशक 'जंगलराज' के नाम से जाना जाता है, जिसकी वजह से बिहार को बदनामी झेलनी पड़ी और आज भी बिहारियों को गलत दृष्टि से देखा जाता है. बंगाल में अराजकता की स्थिति पर भी बात हुई, जहाँ चुनावी हिंसा और अपराधों में सत्ताधारी दल के नेता लिप्त पाए गए हैं, जिसके बाद केंद्र सरकार से राष्ट्रपति शासन लगाने का आग्रह किया गया है.

Advertisement
Advertisement