scorecardresearch
 

Bihar: इश्क बना मौत की वजह! पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की करवाई हत्या, 20 हजार में दी थी सुपारी

पटना के मसौढ़ी में सत्रह जून को वर्फ व्यापारी राजेश चौधरी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि इस हत्याकांड की मास्टरमाइंड खुद मृतक की पत्नी ममता देवी थी. उसने मोहल्ले के युवक मोहम्मद लकी से प्रेम संबंध के चलते अपने पति को रास्ते से हटाने की योजना बनाई.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

बिहार की राजधानी पटना के मसौढ़ी में 17 जून को दिनदहाड़े हुए एक हत्याकांड का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. रामजानकी मंदिर के पास वर्फ कारोबारी राजेश चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई थी. अब पटना के सिटी एसपी (पूर्वी) परिचय कुमार ने इस मामले की गुत्थी सुलझाते हुए बताया कि इस हत्या की मास्टरमाइंड कोई और नहीं, बल्कि मृतक की पत्नी ममता देवी ही थी.

दरअसल, पुलिस जांच में सामने आया है कि ममता देवी का मोहल्ले के ही युवक मोहम्मद लकी से प्रेम संबंध था. इस रिश्ते में बाधा बने पति को रास्ते से हटाने के लिए ममता ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची. इसके बाद लकी ने निशांत कुमार नाम के पेशेवर शूटर को हत्या की सुपारी 20 हजार रुपये में दी और वारदात को अंजाम दिलवाया.

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद: प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, फिर जंगल में फेंका शव, ऐसे खुला राज

हत्या के बाद ममता देवी ने पांच लोगों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिससे पुलिस को शक उस पर न जाए. मगर, पुलिस की विशेष टीम ने जब सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से जांच शुरू की, तो एक आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पूरा सच सामने आ गया. इसके बाद पुलिस ने सभी आरोपी को गिरफ्तार कर  लिया.

Advertisement

पटना

गिरफ्तार किए गए लोगों में ममता देवी, उसका प्रेमी मोहम्मद लकी और शूटर निशांत कुमार शामिल हैं. साथ ही एक नाबालिग लड़का भी हिरासत में है, जिसने निगरानी करने की भूमिका निभाई थी. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया है. यह मामला इंदौर के ट्रांसपोर्टर राजा रघुबंशी हत्याकांड की तरह ही प्रेम-प्रसंग और साजिश का संगम है.

---- समाप्त ----
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement