बिहार की राजधानी पटना के मसौढ़ी में 17 जून को दिनदहाड़े हुए एक हत्याकांड का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. रामजानकी मंदिर के पास वर्फ कारोबारी राजेश चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई थी. अब पटना के सिटी एसपी (पूर्वी) परिचय कुमार ने इस मामले की गुत्थी सुलझाते हुए बताया कि इस हत्या की मास्टरमाइंड कोई और नहीं, बल्कि मृतक की पत्नी ममता देवी ही थी.
दरअसल, पुलिस जांच में सामने आया है कि ममता देवी का मोहल्ले के ही युवक मोहम्मद लकी से प्रेम संबंध था. इस रिश्ते में बाधा बने पति को रास्ते से हटाने के लिए ममता ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची. इसके बाद लकी ने निशांत कुमार नाम के पेशेवर शूटर को हत्या की सुपारी 20 हजार रुपये में दी और वारदात को अंजाम दिलवाया.
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद: प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, फिर जंगल में फेंका शव, ऐसे खुला राज
हत्या के बाद ममता देवी ने पांच लोगों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिससे पुलिस को शक उस पर न जाए. मगर, पुलिस की विशेष टीम ने जब सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से जांच शुरू की, तो एक आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पूरा सच सामने आ गया. इसके बाद पुलिस ने सभी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार किए गए लोगों में ममता देवी, उसका प्रेमी मोहम्मद लकी और शूटर निशांत कुमार शामिल हैं. साथ ही एक नाबालिग लड़का भी हिरासत में है, जिसने निगरानी करने की भूमिका निभाई थी. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया है. यह मामला इंदौर के ट्रांसपोर्टर राजा रघुबंशी हत्याकांड की तरह ही प्रेम-प्रसंग और साजिश का संगम है.