इंदौर के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए प्रॉपर्टी डीलर शिलोम जेम्स को गिरफ्तार कर लिया है. शिलोम पर आरोप है कि उसने सोनम रघुवंशी का काला बैग गायब कर दिया है. जिसमें 5 लाख रुपये नगद, सोनम की ज्वेलरी, एक देसी पिस्टल और सोनम के कपड़े थे. पुलिस इस बैग को अहम सबूत के तौर पर देख रही है. ऐसे में पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि शिलोम ने किसके कहने पर बैग को गायब किया और सबूत मिटाया.
दरअसल, रिमांड के दौरान पूछताछ में आरोपी विशाल उर्फ़ विक्की चौहान ने बताया था कि राजा की हत्या के बाद सोनम जब इंदौर में किराये के फ्लैट में छिपी हुई थी तब उसने अपने घर से सोनम के छिपने वाली जगह तक ऑनलाइन एक ऑटो बुक किया था. इस दौरान उसने एक काला बैग भी पहुंचाया था. जिसमें सोनम के कपड़े, ज्वेलरी, 5 लाख रुपये और एक देसी पिस्टल थी.
यह भी पढ़ें: राजा रघुवंशी मर्डर केस: सोनम और बॉयफ्रेंड राज को 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया
इसी बयान के आधार पर शिलॉन्ग पुलिस दोबारा इंदौर पहुंची और उस काले बैग को तलाश रही है. लेकिन उसे सफलता हाथ नहीं लगी. इस बीच पुलिस ने उस ऑटो का पता लगा लिया, जिसने वो काला बैग डिलीवर किया था. उसने बताया कि हीराबाग में एक युवक ने उससे वो बैग ले लिया था.
पुलिस ने हीराबाग वाले फ्लैट में दबिश दी तो वहां वो बैग नहीं मिला. जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया तो शिलोम जेम्स वही काला बैग फ्लैट से निकालकर कार में ले जाता दिखा. जिसके बाद पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए बुलाया लेकिन वो नहीं आया. इस पर पुलिस ने उसके फोन को ट्रैक किया और उसकी लोकेशन जब इंदौर से देवास जाने वाली रोड पर मिली तो क्षिप्रा ब्रिज के पास उसे पकड़ लिया गया. फ़िलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि उसने किसके कहने पर बैग छिपाया था.