बिहार के बेगूसराय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए डीएम के मोबाइल पर मैसेज भेजकर यह धमकी दी थी. बता दें, 17 मार्च को एक नंबर से डीएम रोशन कुशवाहा को Whatsapp पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बम से उड़ाने की धमकी देने का मैसेज आया था.
इस घटना के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया था. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो मोबाइल नंबर नावकोठी थाना क्षेत्र के बभनगामा गांव के श्रवण कुमार की पत्नी सुमन देवी के नाम से मोबाइल का पता चला. इसके बाद उनके 17 साल के बेटे हिरासत में लिया फिर 26 साल के निक्कू सिंह को गिरफ्तार किया. जिसे कोर्ट में पेश करने बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
नीतीश कुमार को धमकी देने वाले गिरफ्तार
इस मामले पर डीएसपी रमेश सिंह ने बताया कि 17 मार्च को डीएम साहब के नंबर पर Whatsapp पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बम उड़ाने का मैसेज आया था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक नाबालिक को गिरफ्तार किया फिर उसकी निशानदेही पर निक्कू सिंह नाम के युवक को गिरफ्तार किया. पूछताछ में निक्कू सिंह ने बताया कि यूट्यूब पर फेमस होने के लिए उसने मुख्यमंत्री को बम से उड़ाने की धमकी दी थी. दोनों आरोपियों ने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
पहले भी सीएम नीतीश को दी गई थी धमकी
बता दें, इससे पहले भी डीजीपी को मैसेज भेजकर सीएम नीतीश कुमार को धमकी दे गई थी. पुलिस महानिदेशक एस भट्टी ऑडियो क्लिप में सीएम नीतीश कुमार को बीजेपी से अलग नहीं होने पर दूसरे विधायकों के साथ बम से उड़ाने की धमकी दी थी. धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने कर्नाटक से गिरफ्तार किया था.