बिहार के समस्तीपुर से दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान दम घुटने से पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई. यह हादसा मंगलवार शाम लारजाघाट थाना क्षेत्र के सल्हा बुजुर्ग गांव में हुआ. मृतकों में एक ही परिवार के दो सदस्य और उनका रिश्तेदार शामिल है. हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है.
एजेंसी के अनुसार, मंगलवार की शाम समस्तीपुर के सल्हा बुजुर्ग गांव में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक घर में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान तीन लोग अचानक बेहोश होकर गिर पड़े. ग्रामीणों की मदद से तीनों को टैंक से बाहर निकाला गया और नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
मृतकों की पहचान 45 वर्षीय दयाराम शाह, उनके 15 वर्षीय बेटे राधेश्याम और 45 वर्षीय उमेश शाह के रूप में हुई है. उमेश शाह, दयाराम का रिश्तेदार बताया जा रहा है. हादसे की सूचना पर लारजाघाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया.
यह भी पढ़ें: पीलीभीत: सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान दम घुटने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत
थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि तीनों की मौत सेप्टिक टैंक से निकलने वाली जहरीली गैस के कारण दम घुटने से हुई है. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच की जा रही है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान किसी तरह की सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी. बिना किसी मास्क या ऑक्सीजन की व्यवस्था के तीनों व्यक्ति टैंक में उतर गए थे, जिसके कारण गैस की चपेट में आकर बेहोश हो गए. हादसे के बाद गांव में मातम है. एक ही परिवार के दो सदस्यों की एक साथ मौत से पूरा गांव सदमे में है.