बिहार के दरभंगा से राम भक्त सतीश गंगाजल लेकर अयोध्या पैदल निकला है. इस दौरान लोगों ने बैंड-बाजे और ढोल-नगाड़े बजाकर सतीश का हौसला बढ़ाया और अयोध्या के लिए विदा किया. राम भक्त 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के दिन अयोध्या पहुंचेंगे. सतीश ने संकल्प लिया है कि भगवान राम लला के दर्शन के बाद पूजा-पाठ करेंगे.
दरअसल, दरभंगा शहर के रहने वाले राम भक्त सतीश कुमार सिमरिया घाट से गंगाजल लाया. फिर मंदिर में पूजा पाठ की. इसके बाद लोगों ने बैंड-बाजा बजाकर सतीश को दरभंगा से अयोध्या के लिए पैदल विदा किया. दरभंगा से अयोध्या की दूरी करीब पांच सौ किलोमीटर है. इस दूरी को तय कर सतीश 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के दिन अयोध्या पहुंचेंगे .
राम भक्त सतीश ने कही ये बात
सतीश कुमार ने बताया की पैदल यात्रा शुरू करने से पहले उन्होंने सिमरिया जाकर गंगाजल लाया, जिसे साथ लेकर वह अयोध्या जाएगा. वर्षों बाद अयोध्या में राम मंदिर बना है. 22 जनवरी को वहां प्राण प्रतिष्ठा होगा और वे उसमें भाग लेंगे. यह उनके लिए नहीं बल्कि करोड़ों लोगों की आस्था से जुड़ा है.
22 जनवरी को मंदिर में रामला की प्राण प्रतिष्ठा
आपको बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम के नवनिर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इसको लेकर राम नगरी में तैयारी जोर-शोर से चल रही है. रामनगरी में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह से ठीक पहले अयोध्या का चप्पा-चप्पा सुरक्षा के घेरे में लाया जा रहा है. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर योगी सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था का पूरा खाका तैयार किया है.