scorecardresearch
 

गंगाजल लेकर दरभंगा से अयोध्या पैदल निकला राम भक्त, बैंड-बाजे के साथ लोगों ने किया विदा

अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. देशभर में अलग-अलग तरीके से लोग तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में दरभंगा से राम भक्त सतीश गंगाजल लेकर अयोध्या पैदल निकला है. इस दौरान लोगों ने बैंड-बाजे और ढोल-नगाड़े बजाकर सतीश का हौसला बढ़ाया और अयोध्या के लिए विदा किया.

Advertisement
X
गंगाजल लेकर अयोध्या पैदल निकला.
गंगाजल लेकर अयोध्या पैदल निकला.

बिहार के दरभंगा से राम भक्त सतीश गंगाजल लेकर अयोध्या पैदल निकला है. इस दौरान लोगों ने बैंड-बाजे और ढोल-नगाड़े बजाकर सतीश का हौसला बढ़ाया और अयोध्या के लिए विदा किया. राम भक्त 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के दिन अयोध्या पहुंचेंगे. सतीश ने संकल्प लिया है कि भगवान राम लला के दर्शन के बाद पूजा-पाठ करेंगे.

दरअसल, दरभंगा शहर के रहने वाले राम भक्त सतीश कुमार सिमरिया घाट से गंगाजल लाया. फिर मंदिर में पूजा पाठ की. इसके बाद लोगों ने बैंड-बाजा बजाकर सतीश को दरभंगा से अयोध्या के लिए पैदल विदा किया. दरभंगा से अयोध्या की दूरी करीब पांच सौ किलोमीटर है. इस दूरी को तय कर सतीश 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के दिन अयोध्या  पहुंचेंगे  .

सतीश.

राम भक्त सतीश ने कही ये बात

सतीश कुमार ने बताया की पैदल यात्रा शुरू करने से पहले उन्होंने सिमरिया जाकर गंगाजल लाया, जिसे साथ लेकर वह अयोध्या जाएगा. वर्षों बाद अयोध्या में राम मंदिर बना है. 22 जनवरी को वहां प्राण प्रतिष्ठा होगा और वे उसमें भाग लेंगे. यह उनके लिए नहीं बल्कि करोड़ों लोगों की आस्था से जुड़ा है.

सतीश.

22 जनवरी को मंदिर में रामला की प्राण प्रतिष्ठा

Advertisement

आपको बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम के नवनिर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इसको लेकर राम नगरी में तैयारी जोर-शोर से चल रही है. रामनगरी में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह से ठीक पहले अयोध्या का चप्पा-चप्पा सुरक्षा के घेरे में लाया जा रहा है. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर योगी सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था का पूरा खाका तैयार किया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement