scorecardresearch
 

Muzaffarpur में Voter List में गड़बड़ी, तीन मकान नंबर में एक ही घर के 8 सदस्य का नाम

मुजफ्फरपुर के चंदवारा कुर्बान रोड में एक परिवार के आठ सदस्य वोटर लिस्ट में अलग-अलग मकान नंबर में दर्ज हैं. दो बार आवेदन देने के बावजूद सुधार नहीं हुआ. दिव्यांग रजी हसन रोज व्हीलचेयर पर सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं. अधिकारियों का कहना है मकान संख्या सांकेतिक है, फिर भी शिकायत आने पर सुधार किया जाएगा.

Advertisement
X
मुजफ्फरपुर में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी (Photo: Manibhushan Sharma/ITG)
मुजफ्फरपुर में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी (Photo: Manibhushan Sharma/ITG)

मुजफ्फरपुर में मतदाता सूची की फाइनल लिस्ट जारी होने के बावजूद लोगों की परेशानी कम नहीं हो रही है. चंदवारा कुर्बान रोड निवासी लाल मोहम्मद के परिवार में आठ सदस्य एक ही घर में रहते हैं, लेकिन वोटर लिस्ट में उनके मकान संख्या अलग-अलग दर्ज कर दिए गए हैं.

परिवार ने दो बार वैध कागजात के साथ लिखित आवेदन देकर सुधार की मांग की, लेकिन अब तक कोई सुधार नहीं हुआ. लाल मोहम्मद के दिव्यांग बेटे रजी हसन व्हील चेयर पर बैठकर लगातार सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं.

परिवार के सदस्यों के नाम और दर्ज मकान संख्या इस प्रकार हैं. पिता लाल मोहम्मद (60 वर्ष)  मकान संख्या 69, बेटा रजी हसन (45 वर्ष) मकान संख्या 68, बहन नजमा खातून (50 वर्ष)  मकान संख्या 69, वशी हसन (50 वर्ष)  मकान संख्या 69, बेटा नकी हसन  मकान संख्या 13.

परिवार के आठ सदस्य तीन मकान संख्या में दर्ज

परिवार का कहना है कि वे सब एक ही घर में रहते हैं, लेकिन वोटर लिस्ट में तीन अलग मकान नंबर दिखाए गए हैं. दो बार आवेदन देने के बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ. परिवार अब असली मकान नंबर जानने में असमर्थ है.

Advertisement

आवेदन देकर सुधार की मांग पर कोई कार्रवाई नहीं

इस मामले पर अधिकारियों ने कहा कि बिहार में मकान संख्या सांकेतिक होती है, इसलिए इससे मतदाता सूची पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता. फिर भी यदि शिकायत आई है तो सुधार की प्रक्रिया की जाएगी. रजी हसन ने कहा कि वह दिव्यांग हैं और व्हील चेयर पर बैठकर दफ्तर के चक्कर लगाते हैं, लेकिन दो बार आवेदन देने के बावजूद कोई सुधार नहीं हुआ.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement