scorecardresearch
 

'इस सरकार से मुसलमानों का भरोसा उठ गया है...' वक्फ बिल पर बोले JDU MLC गुलाम गौस

जेपीसी सदस्यों के नाम सामने आते ही जेडीयू एमएलसी गुलाम गौस ने वक्फ बिल पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा, इस बिल को लाने से पहले उन्हें मुस्लिम समुदाय के बीच इस पर चर्चा करनी चाहिए थी. इस सरकार से मुसलमानों का भरोसा उठ गया है. मामले को लेकर हम सीएम नीतीश कुमार से मिलकर इसकी शिकायत करेंगे.

Advertisement
X
 JDU MLC गुलाम गौस (फाइल फोटो).
JDU MLC गुलाम गौस (फाइल फोटो).

वक्फ बिल 2024 को लेकर 21 जेपीसी सदस्यों के नाम सामने आए हैं. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में 21 जेपीसी सदस्यों के नाम बताए हैं. किरेन रिजिजू ने कहा कि 31 सदस्यीय इस जेपीसी में 21 सदस्य लोकसभा से और 10 सदस्य राज्यसभा से होंगे. नाम सामने आने के बाद जेडीयू एमएलसी गुलाम गौस ने वक्फ बिल पर आपत्ति जताई है.

गुलाम गौस ने कहा है कि केंद्र सरकार कभी बाबरी-दादरी, कभी लव जिहाद तो कभी वक्फ बिल को लेकर मुसलमानों को परेशान कर रही है. इस बिल को लाने से पहले उन्हें मुस्लिम समुदाय के बीच इस पर चर्चा करनी चाहिए थी. इस सरकार से मुसलमानों का भरोसा उठ गया है. वहीं, ललन सिंह द्वारा बिल का समर्थन करने के सवाल पर गुलाम गौस भड़क गए.

उन्होंने कहा कि ललन सिंह जो कहते हैं, उसे छोड़ दें. हम अपनी राय दे रहे हैं. हम सीएम नीतीश कुमार से मिलकर इसकी शिकायत करेंगे. वहीं, जब पत्रकारों ने गुलाम गौस से गठबंधन के फैसले पर उनके विरोध के बारे में पूछा तो वह पत्रकारों पर ही भड़क गए.

ये भी पढ़ें- Waqf Bill 2024: 'वक्फ बोर्ड पर कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा है', रिजिजू ने 10 प्वाइंट में समझाया क्यों आई बिल लाने की जरूरत

Advertisement

दरअसल, संसदीय कार्य और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने एक दिन पहले लोकसभा में वक्फ बिल 2024 पेश किया था. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी समेत विपक्षी दलों ने इस बिल का विरोध करते हुए इसे मुस्लिम विरोधी बताया था. विपक्ष की आपत्ति और भारी विरोध के बीच ये बिल लोकसभा में बिना किसी चर्चा के संयुक्त संसदीय कमेटी (जेपीसी) को भेज दिया गया था.

स्पीकर ओम बिरला ने कहा था कि जल्द ही इसे लेकर जेपीसी बनाएंगे. अब इसे लेकर जेपीसी के 21 सदस्यों के नाम सामने आ गए हैं. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में जेपीसी के 21 सदस्यों के नाम बताए. किरेन रिजिजू ने कहा कि 31 सदस्यों वाली इस जेपीसी में 21 सदस्य लोकसभा और 10 सदस्य राज्यसभा से होंगे.

किरेन रिजिजू ने कहा कि जेपीसी वक्फ बिल पर अगले सत्र के पहले हफ्ते के अंतिम दिन अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी. उन्होंने जेपीसी में लोकसभा के जिन 21 सदस्यों को शामिल करने का प्रस्ताव है, वह नाम भी बताए. नाम सामने आने के बाद कांग्रेस सांसद के सुरेश ने एनके प्रेमचंद्रन को भी जेपीसी में शामिल करने की मांग की.

वक्फ बिल पर लोकसभा से जेपीसी में सदस्य जगदंबिका पाल, निशिकांत दुबे, तेजस्वी सूर्या,अपराजिता सारंगी, संजय जायसवाल, दिलीप सैकिया, अभिजीत गंगोपाध्याय, श्रीमती डीके अरोड़ा, गौरव गोगोई, इमरान मसूद, मोहम्मद जावेद, मौलाना मोहिबुल्ला, कल्याण बनर्जी, ए राजा, एलएस देवरायुलु, दिनेश्वर कामायत, अरविंत सावंत, सुरेश गोपीनाथ, नरेश गणपत मास्के, अरुण भारती और असदुद्दीन ओवैसी होंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement