बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव के पिता चंद्र नारायण यादव का पटना AIIMS में निधन हो गया है. इसकी जानकारी खुद सांसद ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) में पोस्ट के जरिए दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा,'मेरी दुनिया उजड़ गई! मेरे सृजनकर्ता, आदर्श, मेरे विचारकेंद्र, मेरे प्रेरणाश्रोत, मेरे पथप्रदर्शक, मेरी शक्ति के उत्स पिताजी नहीं रहे! पापा आपके बिना मैं कुछ नहीं!'
आठ दिन पहले 9 सितंबर को पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर अपने पिता की तबीयत खराब होने की जानकारी दी थी. अपने एक्स अकाउंट से तस्वीर शेयर करते हुए पप्पू यादव ने लिखा था,'मेरे पिताजी पटना एम्स में इलाजरत हैं. कल ही उन्हें पूर्णिया से पटना एम्स लाए हैं. जनसेवा के तमाम दायित्वों को अपने सहयोगियों को सौंप पिताजी की सेवा के लिए पटना में हूं. मेरे सृजनकर्ता ही नहीं, वह मेरी विचारधारा और दर्शन के भी निर्माता हैं, उनका सानिध्य मेरी सर्वोच्च शक्ति है.'
पप्पू यादव ने पूर्णिया से निर्दलीय जीता था चुनाव