बिहार में सियासी उठापठक जारी है. जेडीयू में हुए फेरबदल को लेकर बीजेपी लगातार नीतीश कुमार पर हमलावर है. अब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बड़ा दावा किया है. गिरिराज सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के मुखिया लालू यादव जेडीयू विधायकों के संपर्क में हैं और नीतीश कुमार की सरकार कभी भी गिर सकती है.
लालू के चक्रव्यूह में फंस चुके हैं नीतीश- गिरिराज सिंह
गिरिराज सिंह ने कहा, नीतीश कुमार की सरकार 2017 की तरह है. नीतीश कुमार ने ललन सिंह को हटाकर के अपनी लुटिया डुबने से तो बचा ली है लेकिन वह लालू यादव के चक्रव्यूह में फंस चुके हैं. लालू यादव उनके विधायकों के संपर्क में हैं और सरकार कभी भी गिर सकती है. तेजस्वी यादव सीएम हो सकते है इसको कोई नहीं टाल सकता है. इसका मलतब समझिए की नीतीश कुमार के पास और कोई ऑप्शन नही है. पीएम मैटेरियल छोडिये अब वो सीएम मैटेरियल भी नही रहे हैं.
इससे पहले शुक्रवार को ललन सिंह के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने पर नीतीश पर हमला करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा था, 'इसमें बड़ी बात क्या है? नीतीश कुमार पहले भी पार्टी अध्यक्षों को बर्खास्त कर चुके हैं...नीतीश कुमार के लिए बीजेपी के दरवाजे बंद हैं. यह तय है कि वह कुछ दिन और बिहार के सीएम हैं. अब उनके पास एक ही विकल्प है- लालू यादव के सामने आत्मसमर्पण कर दें और तेजस्वी यादव को नया सीएम बनने दें, अन्यथा लालू यादव पार्टियों में फूट डालने और अपनी सरकार बनाने में माहिर हैं.'
ललन ने की थी पार्टी तोड़ने की प्लानिंग!
आपको बता दें कि ललन सिंह के इस्तीफे की इनसाइड स्टोरी भी हाल ही में सामने आई थी. खबर के मुताबिक, ललन सिंह के तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के प्रस्ताव को जब नीतीश कुमार ने ठुकरा दिया तो उसके बाद ही ललन सिंह ने जनता दल यूनाइटेड को तोड़ने की प्लानिंग शुरू कर दी. सूत्रों के मुताबिक कुछ सप्ताह पहले जनता दल यूनाइटेड के तकरीबन 12 विधायकों की एक गुप्त बैठक हुई थी और डील के मुताबिक ललन सिंह इन 10-12 विधायकों की मदद से तेजस्वी यादव की ताजपोशी कराने के चक्कर में थे, लेकिन इस सीक्रेट मीटिंग की भनक नीतीश कुमार को लग गई. ललन सिंह अगर अपने प्लानिंग में कामयाब हो जाते तो उन्हें आरजेडी राज्यसभा भेज सकती थी.
नीतीश कुमार ने अपने हाथों मे ली जेडीयू की कमान
इसके बाद नीतीश सक्रिय हुए और शुक्रवार को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ललन सिंह के इस्तीफा देने के बाद उन्हें जनता दल यूनाइटेड का अध्यक्ष चुना गया था. इस फैसले पर JDU के मुख्य प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा, ‘नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन के विचारों के संयोजक और विचारों के प्रधानमंत्री हैं. मैं बहुत स्पष्ट रूप ये यह आपको कहना चाहता हूं.'