scorecardresearch
 

भागलपुर में JDU विधायक ने युवक को मारा थप्पड़, कहा- 'हम डीएम के बाप हैं'

जेडीयू विधायक गोपाल मंडल की दबंगई एक बार फिर सामने आई है. भागलपुर में एक सड़क हादसे के बाद भीड़ को समझाने पहुंचे विधायक ने वहां एक युवक को थप्पड़ जड़ दिया. इतना ही नहीं विधायक ने युवक से कहा कि वो डीएम के बाप हैं क्योंकि वो सरकार के आदमी हैं. वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने इस पर सफाई भी दी है.

Advertisement
X
गोपाल मंडल ने युवक को जड़ा थप्पड़
गोपाल मंडल ने युवक को जड़ा थप्पड़

बिहार के भागलपुर में एक बार फिर JDU के विधायक की दबंगई सामने आई है. मामूली सी बात पर विधायक गोपाल मंडल ने युवक को थप्पड़ जड़ दिया. साथ ही युवक से कहा, 'हम ही डीएम के बाप हैं.' 

दरअसल एक गाड़ी ने बुजुर्ग केला विक्रेता को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गयी. इसके बाद मृतक के परिजनों ने बवाल काटा. हंगामे की खबर पर मौके पर पहुंचे जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने मृतक के परिजनों में शामिल युवक को थप्पड़ जड़ दिया क्योंकि मृतक के परिजन डीएम को बुलाने की मांग कर रहे थे. 

मृतक के परिजनों द्वारा डीएम को बुलाने की मांग पर जेडीयू विधायक गोपाल मंडल का पारा सांतवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने एक शख्स को थप्पड़ जड़ दिया. इतना ही नहीं इसके बाद विधायक ने कहा कि वो डीएम के बाप हैं. हम सरकार के आदमी हैं. 

गोपाल मंडल को क्यों आया गुस्सा?

बताया जा रहा है कि विधायक गोपाल मंडल मृतक के परिजनों को जाम हटाने के लिए कह रहे थे लेकिन कुछ युवक मुआवजा की मांग कर रहे थे. वहीं पीड़ित परिवार के शख्स को जब थप्पड़ मारने को लेकर गोपाल मंडल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमने आम आदमी को नहीं अपने आदमी को मारा है, हम आम आदमी को क्यों मारेंगे, हम क्या बेवकूफ हैं.

Advertisement

विधायक ने थप्पड़ जड़ने पर क्या कहा?

उन्होंने कहा, 'मेरे साथ जो आदमी था वो समझाने नहीं दे रहा था, हमको खींचता था इसलिए अपने आदमी को थप्पड़ मारे. मैंने उसके(मृतक) आदमी को थप्पड़ नहीं मारा है.' 

दरअसल गोपाल मंडल भागलपुर के जीरोमाइल चौक के पास बुजुर्ग की मौत के बाद वहां जुटी भीड़ को समझाने पहुंचे थे. घटना से आक्रोशित लोगों ने जीरोमाइल से सबौर जाने वाले मुख्य मार्ग को जाम कर दिया था. इसी दौरान ये हादसा हुआ.

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement