scorecardresearch
 

हेलमेट लगाकर इस दफ्तर में काम क्यों कर रहे कर्मचारी, अफसर ने बताई ये वजह

बिहार के कैमूर में एक पोस्ट ऑफिस में अलग ही नजारा देखने को मिला. यहां कर्मचारी हेलमेट लगाकर काम कर रहे थे. वैसे तो हेलमेट गाड़ी चलाते समय सुरक्षा के लिए लगाते हैं, लेकिन इस दफ्तर में कर्मचारी ड्यूटी के दौरान लगाए हुए थे. वजह पूछने पर बताया कि दफ्तर की छत जर्जर हो चुकी है. प्लास्टर टूटकर गिरता रहता है. कभी भी घटना हो सकती है.

Advertisement
X
हेलमेट लगाकर काम करता कर्मचारी.
हेलमेट लगाकर काम करता कर्मचारी.

बिहार के कैमूर जिला मुख्यालय स्थित मुख्य डाकघर में कर्मचारी हेलमेट लगाकर काम कर रहे हैं. कर्मचारियों को डर कि इमारत जर्जर हो चुकी है. ऊपर छज्जा का प्लास्टर टूटकर अक्सर गिरता रहता है. इसकी वजह से सुरक्षा में हेलमेट लगा लेते हैं. कई बार छज्जे का प्लास्टर टूटकर गिरा तो कर्मचारी बाल बाल बच गए. इसी के बाद हेलमेट लगाकर काम करना शुरू कर दिया.

पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों का कहना है कि बीते 7 साल से यही हालत है. विभाग को कई बार पत्र भेजा गया, लेकिन विभाग के स्तर से किसी भी प्रकार की सुनवाई नहीं हुई. अब डर के साए में हेलमेट ही सहारा है.

पोस्ट ऑफिस भभुआ के कर्मचारी अरुण कुमार ने कहा कि वे हेलमेट लगाकर दफ्तर में काम कर रहे हैं. यहां इमारत जर्जर है. छज्जे का प्लास्टर गिर जाता है. कई बार चोट भी लगी है. हमेशा काम करने के दौरान भय बना रहता है. इसलिए हेलमेट लगाए हैं. हम चाहते हैं कि इसे दुरुस्त कराया जाए. कई बार लिखकर विभाग को भेजा गया, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है. कई बार हमारे बगल में ही प्लास्टर टूटकर गिर जाता है.

क्या बोले भभुआ के पोस्टमास्टर?

भभुआ पोस्टमास्टर इंद्रजीत सिंह ने बताया कि डाकघर भभुआ की मुख्य ब्रांच है, जहां की स्थिति जर्जर हो चुकी है. कभी प्लास्टर का टुकड़ा गिरता रहता है तो चोट भी लग जाती है. जो भी वहां बैठता है, वह सावधानी से बैठता है और हेलमेट भी लगा लेता है कि सिर के ऊपर ना गिरे. हम सरकार से निवेदन करेंगे कि इसको बनवा दिया जाए, नहीं तो किसी की जान भी जा सकती है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement