scorecardresearch
 

शिक्षा और स्वास्थ्य... जिन मोर्चों पर घिर रही थी बिहार सरकार, अब दुरुस्त करने में जुटे CM नीतीश

बिहार में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं और चुनावी साल में शासन-प्रशासन एक्टिव हो गया है. शिक्षा और स्वास्थ्य के मोर्चे पर विपक्ष नीतीश सरकार को घेरने में जुटा था और अब सरकार ने इन विभागों को लेकर दो बड़े फैसले लिए हैं.

Advertisement
X
नीतीश कुमार. (फाइल फोटो)
नीतीश कुमार. (फाइल फोटो)

बिहार में  इसी साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं और विपक्षी पार्टियां शिक्षा-स्वास्थ्य जैसे मुद्दों को लेकर सरकार को घेर रही हैं. चुनाव रणनीतिकार से राजनेता बने जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (पीके) ने शिक्षा व्यवस्था को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और जनता दल (यूनाइटेड) पर हमला बोलते हुए कहा था कि लालू यादव और नीतीश कुमार ने पूरे समाज को अनपढ़ बना दिया है. इसका नतीजा ये है कि सारे बच्चे मजदूर ही बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि 35 साल से बिहार में लालू और नीतीश कुमार की सरकार है लेकिन यहां टीवी-सीमेंट-स्टील कुछ नहीं बनता है. यहां बस हमारे नौजवानों को मजदूर बनाया जा रहा है.

चुनावी साल में सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य के मोर्चे पर घिरी तो अब शासन-प्रशासन एक्शन में आ गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग को दुरुस्त करने में जुट गए हैं. सरकार ने शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग को लेकर बड़े ऐलान किए हैं. सूबे के सरकारी स्कूलों में अध्यापकों के मानक फिर से तय किए गए हैं और सरकारी अस्पतालों में बीमार लोगों को सुविधा हो, इसे लेकर भी बड़ा फैसला लिया गया है. बिहार सरकार ने शिक्षकों की तैनाती को लेकर नए मानक लागू करने का आदेश जारी कर दिया है.

यह भी पढ़ें: फरवरी में बिहार दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, किसान सम्मान निधि योजना की राशि करेंगे जारी

बिहार सरकार ने प्राथमिक विद्यालयों में न्यूनतम पांच शिक्षकों की तैनाती को अनिवार्य कर दिया है. 121 से 150 छात्र संख्या वाले प्राथमिक विद्यालयों में छह शिक्षक तैनात किए जाएंगे और इससे अधिक छात्रों वाले विद्यालयों में प्रत्येक 40 विद्यार्थियों पर एक और शिक्षक की तैनाती की जाएगी. वहीं, कक्षा एक से आठ तक के विद्यालयों में प्रधानाचार्य समेत न्यूनतम नौ शिक्षक होंगे. बिहार सरकार ने इन विद्यालयों में छात्र संख्या 105 से अधिक होने की स्थिति में प्रत्येक 35 छात्र पर एक अतिरिक्त शिक्षक की नियुक्ति की जाएगी.

Advertisement

अस्पतालों में अब टोकन सिस्टम

चिकित्सा विभाग ने अस्पतालों में लंबी कतार और ओपीडी पर्ची के जरिये धांधली पर नकेल कसने के लिए नया सिस्टम लागू करने का ऐलान कर दिया है. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर जिला अस्पताल तक, पंक्ति प्रबंधन प्रणाली को मजबूत करने की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए नया सिस्टम लागू करने का ऐलान किया.

यह भी पढ़ें: बिहार: CM नीतीश कुमार के बेटे की पॉलिटिक्स में एंट्री को लेकर अचानक क्यों इतनी चर्चा हो रही?

इस नए सिस्टम में काउंटर पर मरीजों को अब टोकन नंबर दिया जाएगा जिस पर उस डॉक्टर का नाम भी होगा जिससे मरीज को उपचार कराना है. नर्सिंग डेस्क से लेकर दवा वितरण काउंटर तक, टोकन सिस्टम लागू होगा. अस्पतालों में डिस्प्ले बोर्ड लगाया जाएगा जिस पर डिस्प्ले हो रहे टोकन नंबर के जरिये मरीज को रियल टाइम अपडेट मिलता रहेगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement