scorecardresearch
 

बिहार: गाड़ी पर नेमप्लेट लगाना BPSC शिक्षक को पड़ा भारी, डीपीओ ने किया सस्पेंड

पहला मामला ठकराहा प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भरपटिया में पदस्थापित शिक्षक राजकुमार का है, जिन्होंने अपनी निजी कार पर 'BPSC शिक्षक' की नेमप्लेट लगाई थी. विभाग ने इसे सरकारी नियमों और मोटर अधिनियम का उल्लंघन मानते हुए राजकुमार को निलंबित कर दिया है.

Advertisement
X
बिहार में बीपीएससी टीचर सस्पेंड
बिहार में बीपीएससी टीचर सस्पेंड

बिहार में बगहा के शिक्षा विभाग ने अनुशासनहीनता और लापरवाही के मामलों में सख्त कदम उठाते हुए दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया है. पहला मामला ठकराहा प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भरपटिया में पदस्थापित शिक्षक राजकुमार का है, जिन्होंने अपनी निजी कार पर 'BPSC शिक्षक' की नेमप्लेट लगाई थी. 

विभाग ने इसे सरकारी नियमों और मोटर अधिनियम का उल्लंघन मानते हुए राजकुमार को निलंबित कर दिया है. इस घटना का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने यह कार्रवाई की. डीपीओ योगेश कुमार ने राजकुमार के निलंबन का आदेश जारी किया है.

लापरवाही के आरोप में प्रधानाध्यापक सस्पेंड

दूसरा मामला बगहा दो प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय नरईपुर का है, जहां के प्रधानाध्यापक शशिभूषण सिंह को स्कूल में लापरवाही के आरोप में निलंबित किया गया है. 29 अगस्त को विद्यालय में 20 साल पुरानी खेल सीढ़ी के गिरने से छह बच्चे घायल हो गए थे. 

इस घटना के बाद अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया था. इस मामले में बीईओ के प्रतिवेदन के आधार पर डीपीओ योगेश कुमार ने प्रधानाध्यापक शशिभूषण सिंह के निलंबन का आदेश जारी किया.

Advertisement

शिक्षा विभाग में मची हलचल

इन दोनों घटनाओं ने शिक्षा विभाग में हलचल मचा दी है. अधिकारियों का मानना है कि इस कार्रवाई से अन्य शिक्षकों को सख्त संदेश गया है कि सरकारी नियमों का उल्लंघन और विद्यालय प्रबंधन में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. 

वहीं डीपीओ योगेश कुमार ने कहा कि  प्रधानाध्यापक और सहायक शिक्षकों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है. इसकी संचिका पर जिला शिक्षा अधिकारी रजनीकांत प्रवीण के स्तर से स्वीकृति प्राप्त है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement