scorecardresearch
 

Bihar Weather: बिहार में मौसम की मार से हाहाकार, आंधी-बारिश-वज्रपात से 61 पहुंचा मौत का आंकड़ा

बिहार में कुदरत के कहर से हाहकार मचा हुआ है. तेज आंधी-बारिश और बिजली गिरने से अब तक 61 लोगों की मौत हो गई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीड़ित परिवारों के लिये चार चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता का ऐलान किया है.

Advertisement
X
Bihar lightning strike
Bihar lightning strike

बिहार में बिगड़े मौसम ने जमकर तबाही मचाई है. तूफानी आंधी ने बड़े-बड़े दरख्तों को धराशायी कर दिया. बारिश के दौरान बिजली भी मौत बनकर गिरी. नवादा के सोनसिहारी गांव में ताड़ के पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी और तेज धूलभरी आंधी के बीच पेड़ आग लपटों में घिरा नज़र आया. बिजली गिरने की आवाज से पूरा गांव दहल गया. कुछ ही देर में विशाल हरा भरा पेड़ जलकर खाक हो गया. आग की चिंगारियां हवा के साथ आसपास उड़कर जा रही हैं.

ये तस्वीरें नालंदा की हैं, जहां तूफान ने ऐसा कहर बरपाया कि भारी भरकम पेड़ ताश के पत्तों की तरह ढह गये. तूफान थमा तो राहत और बचाव का काम शुरू हुआ. मलबा और पेड़ हटाए गए तो बीस शव बरामद हुए. दर्द से रोती बिलखती ये छात्राएं भी आकाशीय बिजली का शिकार हुईं. कोडरमा के एक निजी स्कूल पर जिस वक्त बिजली गिरी छात्राएं अपनी क्लास में पढ़ाई कर रही थीं. वज्रपात से करीब नौ छात्राएं बेहोश हो गईं. 

बिहार के नालंदा, नवादा, कोडरमा, सासाराम, सिवान, भोजपुर, गोपालगंज, बेगूसराय, सारण, गया, जहानाबाद और अरवल में आंधी-बारिश और आकाशीय बिजली से 41 लोगों की जान गई है. नालंदा के नगमा गांव में आंधी तूफान के दौरान 6 लोग जान बचाने के लिये एक विशाल पेड़ के नीचे छिप गये थे. यही पेड़ उन पर मौत बनकर जा गिरा. गुरुवार को ही आंधी-बारिश और वज्रपात की चपेट में आने से 25 लोगों की मौत हुई. प्रशासन ने नालंदा में 18, सीवान में 02, कटिहार में 01, दरभंगा में 01, बेगूसराय में 01, भागलपुर में 01 और जहानाबाद में 01 मौत की पुष्टि की है. 

Advertisement

सासाराम में तेज आंधी से एक बड़ा पेड़ धराशायी हुआ और वहां से गुजर रहे एक ऑटो पर जा गिरा. हालांकि हादसे के वक्त ऑटो में सिर्फ ड्राइवर था जिसे रेस्क्यू किया गया.

बिहार में बिगड़ा मौसम बुधवार से कहर ढा रहा है.बेगूसराय में बुधवार को रुक रुककर हो रही बारिश के बीच गिरी बिजली की चपेट में पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि तीन लोग घायल हैं.

नवादा में भी बारिश के दौरान वज्रपात हुआ और बिजली एक मकान की छत चीरती हुई घर के अंदर जा गिरी. चार्ज पर लगे तीन मोबाइलों में ब्लास्ट हुआ और तीन लोग घायल हो गये.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन हादसों पर संवेदना व्यक्त की है और पीड़ित परिवारों को बिहार सरकार की तरफ से चार-चार लाख रुपये आर्थिक सहायता का एलान किया गया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement