scorecardresearch
 

Video: जमीन विवाद में रिश्वत लेते पकड़ा गया डायल-112 जवान, बेतिया SP ने किया सस्पेंड

बिहार के बेतिया में डायल-112 के एक पुलिस जवान का रिश्वत लेते वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया. आरोप है कि वह एक जमीन विवाद को सुलझाने के एवज में रिश्वत मांग रहा था. वीडियो सामने आते ही मझौलिया थाना पुलिस हरकत में आई. एसपी ने आरोपी जवान को तत्काल निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.

Advertisement
X
पुलिसकर्मी रिश्वत लेते कैमरे में कैद. (Photo: Abhishek Pandey/ITG)
पुलिसकर्मी रिश्वत लेते कैमरे में कैद. (Photo: Abhishek Pandey/ITG)

बिहार के बेतिया में पुलिस विभाग सवालों के घेरे में है. मामला है मझौलिया थाना क्षेत्र के लाल सरैया चौक का, जहां डायल-112 सेवा में तैनात पुलिसकर्मी प्रदीप कुमार मुखर्जी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया. जमीन विवाद में समझौता करवाने के नाम पर वह 1 हजार रुपये की रिश्वत ले रहा था.

दरअसल, इस घटना का खुलासा तब हुआ, जब पीड़ित व्यक्ति ने रिश्वत देने के दौरान मोबाइल से वीडियो बना लिया. जानकारी के मुताबिक, पुलिसकर्मी ने शुरुआत में 2 हजार रुपये मांगे थे, लेकिन बाद में सौदा 1 हजार रुपये में तय हुआ. वीडियो में साफ दिख रहा है कि पुलिसकर्मी पैसे ले रहा है और मदद के बदले पैसे की मांग कर रहा है.

यह भी पढ़ें: ड्यूटी से गायब थीं डॉक्टर... बेतिया के सरकारी अस्पताल में प्रसव के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने काटा बवाल

वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिले में हड़कंप मच गया. आम लोगों में पुलिस के खिलाफ नाराजगी तेज हो गई और सवाल उठने लगे कि जनता की सेवा में तैनात पुलिस अब न्याय नहीं, सौदे करने में लगी है.

पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए. जांच में पुष्टि हुई कि वीडियो में नजर आने वाला पुलिसकर्मी प्रदीप कुमार मुखर्जी ही है, जो मझौलिया थाना में डायल-112 यूनिट में तैनात था.

Advertisement

देखें वायरल वीडियो...

प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से पुलिस ने कहा कि यह कृत्य विभाग की छवि को धूमिल करता है. इसलिए आरोपी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है और अब उसे मुख्यालय पुलिस केंद्र, बेतिया में रिपोर्ट करना होगा. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement