बिहार के बेतिया के मैनाटाड़ के धूमाटाड़ गांव में एक शादी समारोह के दौरान डीजे बजाने को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट शुरू हो गई. जिससे एक महिला घायल हो गई. घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है. वहीं, मामले में कार्रवाई नहीं होने पर गुस्साए ग्रामीणों ने भंगहा थाने का घेराव किया और दोषियों के जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की.
बारात के दौरान हुआ विवाद
जानकारी के मुताबिक धूमाटाड़ निवासी एक युवक की बारात जसौली जा रही थी. जब बारात मस्जिद के पास पहुंची, तो वहां मौजूद एक पक्ष ने डीजे बजाने पर आपत्ति जताई. जिसके बाद बारातियों ने डीजे बंद कर दिया, लेकिन कुछ दूरी पर दोबारा बजाना शुरू कर दिया. इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया और मारपीट शुरू हो गई. इस दौरान एक महिला घायल हो गई, जिसका इलाज सीएचसी मैनाटाड़ में कराया गया.
यह भी पढ़ें: फैक्ट चेक: गाजियाबाद में दो मुस्लिम पक्षों के बीच हुई मारपीट, वीडियो झूठे सांप्रदायिक दावे के साथ हुआ वायरल
थाने का घेराव, पुलिस पर लापरवाही का आरोप
जब इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो ग्रामीणों का आक्रोश भड़क गया. जिसके बाद बड़ी संख्या में लोगों ने भंगहा थाने का घेराव कर दिया और पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की.
फ्लैग मार्च कर पुलिस ने संभाली स्थिति
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए एसपी डॉ. शौर्य सुमन, एसडीएम सूर्य प्रकाश सिंह और एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह मौके पर पहुंचे. पुलिस ने गांव में फ्लैग मार्च किया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.
दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
बेतिया एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने कहा कि दोषियों की पहचान की जा रही है और माहौल बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. जल्द ही सभी दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, गांव में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है.