scorecardresearch
 

Bihar: दोस्त की बारात में गया युवक लापता, बांध किनारे मिला अर्धनग्न अवस्था में शव, गर्दन पर मिले चाकू और गोली के निशान

बेगूसराय के तेघड़ा में बारात में शामिल होने निकले युवक की चाकू और गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. उसका शव सुबह बांध किनारे अर्धनग्न हालत में मिला. बाइक, मोबाइल, सोने की चेन और नकदी गायब है. डीएसपी मौके पर पहुंचकर जांच में जुटे हैं.

Advertisement
X
बांध किनारे अर्धनग्न अवस्था में मिला शव (Photo: Representational )
बांध किनारे अर्धनग्न अवस्था में मिला शव (Photo: Representational )

बिहार के बेगूसराय जिले में अपराधियों ने एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी. युवक बारात में जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन सुबह उसका शव अर्धनग्न हालत में बांध किनारे मिला. यह वारदात तेघड़ा थाना क्षेत्र के गौड़ा बहियार की है.

शव की पहचान अंबा गांव निवासी अरुण महतो के 23 वर्षीय बेटे छोटू कुमार के रूप में हुई है. छोटू गया में अमेजन डिलीवरी प्वाइंट की फ्रेंचाइजी चलाता था और 3 दिन पहले अपने दोस्त की शादी में शामिल होने गांव आया था.

अर्धनग्न हालत में बांध किनारे मिला शव

शनिवार की शाम वह अपने दोस्त दीपक की बारात में शामिल होने खगड़िया के बेला गांव जाने की बात कहकर बाइक से निकला था. रात 8:30 बजे तक वह दूल्हे की गाड़ी सजा रहा था, लेकिन 9 बजे जब उसके पिता ने कॉल किया तो उसका मोबाइल बंद मिला.

परिजन जब बारात स्थल पर जानकारी लेने पहुंचे तो पता चला कि छोटू वहां पहुंचा ही नहीं. सुबह गांव से करीब 4 किलोमीटर दूर बहियार में अर्धनग्न हालत में उसका शव मिला, जिसकी जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और पहचान की.

Advertisement

गर्दन पर गोली और चाकू के निशान मिले

मृतक के पास से बाइक, दो भर की सोने की चेन, मोबाइल और 10-20 हजार रुपये गायब हैं. गर्दन पर गोली और चाकू के निशान मिले हैं. डीएसपी रविंद्र मोहन प्रसाद मौके पर पहुंचे और बताया कि हत्या के बाद शव फेंका गया है, एफएसएल की टीम जांच कर रही है.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement