scorecardresearch
 

बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र 22 जुलाई से होगा शुरू, जानिए क्या होगा खास

23 और 24 जुलाई को सदन में सरकार की तरफ से स्वीकृत विधायक पेश किए जाएंगे. इन विधायकों के ऊपर सदन में चर्चा भी होगी. 25 जुलाई को विधानसभा में सरकार की तरफ से मौजूदा वित्तीय वर्ष के प्रथम अनुपूरक बजट के ऊपर चर्चा होगी और विनियोग विधेयक सदन में पेश होगा.

Advertisement
X
बिहार विधानसभा- फाइल फोटो
बिहार विधानसभा- फाइल फोटो

बिहार विधान मंडल का मानसून सत्र आगामी 22 जुलाई से शुरू हो रहा है. विधानमंडल का मानसून सत्र बेहद छोटा होगा और 26 जुलाई को सत्र की आखिरी बैठक होगी. नीतीश कैबिनेट ने पिछले दिनों ही मानसून सत्र को लेकर प्रस्ताव पास कर दिया था और राज्यपाल ने भी इस पर अपनी सहमति दे दी है. मानसून सत्र की पहली बैठक 22 जुलाई को होगी. 

22 जुलाई को विधानसभा की पहली बैठक में अगिआंव विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जीत हासिल करने वाले भाकपा माले के विधायक को सदन में शपथ दिलाई जाएगी. इसके बाद सदन में राज्यपाल द्वारा स्वीकृत विधायकों को सदन के पटल पर रखा जाएगा साथ ही साथ सरकार मौजूदा वित्तीय वर्ष के प्रथम अनुपूरक बजट को भी सदन में रखेगी. सदन में पहले दिन दिवंगत सदस्यों को शोक श्रद्धांजलि देने के बाद 23 जुलाई की सुबह 11 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित हो जाएगी.

23 और 24 जुलाई को सदन में सरकार की तरफ से स्वीकृत विधायक पेश किए जाएंगे. इन विधायकों के ऊपर सदन में चर्चा भी होगी. 25 जुलाई को विधानसभा में सरकार की तरफ से मौजूदा वित्तीय वर्ष के प्रथम अनुपूरक बजट के ऊपर चर्चा होगी और विनियोग विधेयक सदन में पेश होगा. 26 जुलाई को मानसून सत्र के आखिरी दिन विधानसभा में सदस्यों की तरफ से गैर सरकारी संकल्प लाए जाएंगे. 

Advertisement

5 दिनों का होगा सत्र
5 दिनों के इस छोटे सत्र में विधानसभा के साथ-साथ विधान परिषद की भी बैठक होगी. विधान परिषद का संचालन कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह करेंगे. देवेश चंद्र ठाकुर के लोकसभा चुनाव में विजई होने के बाद उनका स्थान अवधेश नारायण सिंह को दिया गया है. इस छोटे सत्र में प्रश्नोत्तरकाल, शून्यकाल और ध्यानाकर्षण की कार्यवाही भी होगी.

सरकार को घेरेगा विपक्ष
बिहार में बढ़ते हुए अपराध को लेकर विपक्ष सत्ता पक्ष को घेरने की पूरी तैयारी रखेगा, साथ ही साथ राज्य के अंदर लगातार गिर रहे निर्माणाधीन पुलों के सवाल पर भ्रष्टाचार को लेकर भी विपक्ष सरकार की घेरे बंदी कर सकता है. केंद्र में एनडीए की नई सरकार बनने के बाद जनता दल यूनाइटेड की भूमिका को देखते हुए राष्ट्रीय जनता दल जाति आधारित गणना और बिहार को विशेष दर्जे के सवाल पर बीजेपी से उलझने की भी पूरी कोशिश करेगा. रोजगार के सवाल और खासतौर पर पेपर लीक जैसे मामलों पर भी विपक्ष सदन के अंदर सरकार से जवाब मांगेगा. कुल मिलाकर कहे तो सत्र भले ही छोटा होगा लेकिन इसके हंगामेदार होने के पूरे आसार हैं.

बिहार विधानसभा की 23 समितियों का गठन
बिहार विधानसभा की समितियों का गठन शनिवार को किया गया. कुल 23 समितियों का गठन किया गया है. पूर्व डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद प्राक्कलन समिति के सभापति हैं. राष्ट्रीय जनता दल के भाई वीरेंद्र को लोक लेखा समिति का सभापति बनाया गया है. बीजेपी के रामनारायण मंडल आचार समिति के सभापति बने हैं. स्पीकर नंदकिशोर यादव को विशेषाधिकार एवं सामान्य प्रयोजन समिति बनाया गया है. जुलाई में होने वाले बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र के पहले नए सिरे से सदन की समितियों का पुनर्गठन किया गया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement