scorecardresearch
 

जनता ने की वोटिंग और इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर लग गया 'बैन'! 1 सितंबर से इस्तेमाल पर रोक

फ्री-फ्लोटिंग स्कूटर्स का चलन दुनिया भर में तेजी से बढ़ रहा है, पेरिस जैसे देशों में इन स्कूटर्स को किराए (Rent) पर भी दिया जाता है. अब इन स्कूटर्स के चलते होने वाली दुर्घटनाओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है, जिसके चलते इन पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया गया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर: Electric Scooter
सांकेतिक तस्वीर: Electric Scooter

इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड दुनिया भर में तेजी से बढ़ रही हैं, जहां कई देशों में इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए सरकारें आगे आ रही हैं. वहीं दुनिया में एक देश ऐसा भी है जहां पर इलेक्ट्रिक स्कूटरों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. पेरिस आगामी 1 सितंबर इलेक्ट्रिक स्कूटर पर प्रतिबंध लगाएगा, फ्रांसीसी राजधानी के मेयर ने कहा, जनता द्वारा उन्हें सड़कों से हटाने के लिए मतदान करने के बाद ये फैसला लिया गया है. 

दरअसल, पेरिस में इलेक्ट्रिक स्कूटरों को किराए पर देने का चलन है. अब यहां की जनता ने इन स्कूटरों को सड़क से हटाने के लिए वोटिंग की है जिसके बाद से ये फैसला किया गया है. वहीं ई-स्कूटर ऑपरेटर्स को अभी भी उम्मीदें हैं कि सरकार इस फैसले को बदल दे और कोई नई योजना लागू करे. सिटी हॉल ट्विटर अकाउंट के अनुसार ई-स्कूटर पर प्रतिबंध लगाने के लिए 89% लोगों ने वोट किया. 

फ्रांस की राजधानी में ई-स्कूटर पर घायल होने और मारे जाने वालों की बढ़ती संख्या के जवाब में जनमत संग्रह कराया गया था. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, शहर के चुनावी रजिस्टर में 1.38 मिलियन लोगों में से सिर्फ 103,000 लोगों ने ही इस वोटिंग में भाग लिया और इनमें से 91,300 से ज्यादा लोगों ने इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर प्रतिबंध लगाने के पक्ष में अपना मत दिया. इस वोटिंग के लिए शहर में कई जगह पर मतपेटियां लगाई गई थीं, जिनमें लोगों ने अपने वोट दर्ज किएं. 

Advertisement
Free Floating E-Scooter
Free Floating E-Scooter

मौत का कारण बन चुके हैं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर: 

सबसे पहले तो आपको बता दें कि, पेरिस में जिन इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर बैन लगाया गया है वो रेगुलर दोपहिया स्कूटरों जैसे नहीं हैं. ये एक फ्री-फ्लोटिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं जो दिखने में एक स्केटबोर्ड जैसे होते हैं और इन पर लोग खड़े होकर इसे ड्राइव करते हैं. कई बार दो लोग एक साथ स्कूटर पर सवार होते हैं. इस तरह के इलेक्ट्रिक स्कूटरों को किराए पर देने का भी खूब चलन है, जिनका इस्तेमाल स्थानीय लोगों और टूरिस्ट द्वारा शहर में घूमने के लिए किया जाता है. 

लेकिन अब ये इलेक्ट्रिक स्कूटर कई लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं. साल 2021 में ऐसे ही एक इलेक्ट्रिक स्कूटर की चपेट में आने से एक 31 वर्षीय इतालवी महिला की मौत हो गई थी. इस दुर्घटना के दौरान वह गिर गई और उसका सिर फुटपाथ पर लग गया, जिससे उसे दिल का दौरा पड़ा था. इसके अलावा भी कई ऐसी घटनाएं हुई हैं जिनमें लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. वहीं ई-स्कूटर के ऑपरेटरों ने तर्क दिया कि शहर में होने वाले सभी एक्सीडेंट्स के मुकाबले इलेक्ट्रिक स्कूटरों से होने वाले दुर्घटनाओं के मामलों की संख्या बेहद कम है. 

Advertisement
E-Scooter
E-Scooter

क्या कहती हैं मेयर: 

पेरिस के मेयर ऐनी हिडाल्गो ने हाल ही में एक जनमत संग्रह करने का फैसला किया था. जिसके तहत वोटिंग के आधार पर यह तय किया जाना था कि, इन स्कूटरों के इस्तेमाल पर बैन लगाया जाए या नहीं. इन फ्री-फ्लोटिंग ई-स्कूटर के पक्ष में हैं या इसके खिलाफ हुए इस मतदान में निजी स्वामित्व वाले वाहन वोट का हिस्सा नहीं थें. यानी कि ये फैसला केवल उन वाहनों के लिए किया गया है जो किराए पर उपलब्ध हैं. इस मतदान का रिजल्ट आने के बाद मेयर ने कहा कि, "मैं पूरी तरह से और सरलता से मतदाताओं की पसंद का सम्मान करने के लिए प्रतिबद्ध हूं."

10 मिनट का किराया 450 रुपये: 

पेरिस में इन फ्री-फ्लोटिंग इलेक्ट्रिक स्कूटरों का किराया भी काफी महंगा है. इन स्कूटरों की ड्राइव के लिए प्राइवेट ऑपरेटर्स महज 10 मिनट के लिए पांच यूरो तक चार्ज करते हैं, जो कि भारतीय मुद्रा में कन्वर्ट करने पर तकरीबन 450 रुपये के आसपास होगा. मेयर ऐनी हिडाल्गो ने यह भी कहा कि, "यह बहुत महंगा है - 10 मिनट के लिए पांच यूरो (£ 4.40 या $ 5.40), इसके अलावा यह बहुत टिकाऊ नहीं है, और सबसे बढ़कर, यह बहुत सारी दुर्घटनाओं का कारण है."

Advertisement
Advertisement