
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने आज घरेलू बाजार में अपनी मशहूर कॉम्पैक्ट एसयूवी Hyundai Venue का नया नाइट एडिशन लॉन्च किया है. कंपनी ने इस स्पेशल एडिशन एसयूवी में कुछ नए फीचर्स को शामिल करने के साथ ही इसे अपडेट भी किया है, जो कि इसे रेगुलर मॉडल के मुकाबले ज्यादा आकर्षक बनाते हैं. इससे पहले कंपनी ने हाल ही में क्रेटा और अल्कज़ार एडवेंचर एडिशन को लॉन्च किया था. क्रेटा का नाइट एडिशन पहले से ही बिक्री के लिए उपलब्ध है. Venue Knight Edition की शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.
हुंडई वेन्यू नाइट एडिशन को अलग-अगल वर्ग के ग्राहकों के अनुसार कुल 7 वेरिएंट्स में पेश किया गया है. इसके बेस मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट की कीमत 9.99 लाख रुपये तय की गई है. कंपनी ने इसे दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया है, जिसमें 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल और 1.0 लीटर जीडीआई पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है. इसके टॉप डुअल टोन DCT वेरिएंट की कीमत 13.48 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.

VENUE Knight Edition के वेरिएंट्स और कीमत:
1.2 l Kappa Petrol
वेरिएंट कीमत (एक्स-शोरूम)
S(O) Knight MT 9,99,990 रुपये
SX Knight MT 11,25,700 रुपये
SX Knight MT Dual Tone 11,40,700 रुपये
1.0 l T-GDi Petrol
SX(O) Knight MT 12,65,100 रुपये
SX(O) Knight MT Dual Tone 12,80,100 रुपये
SX(O) Knight DCT 13,33,100 रुपये
SX(O) Knight DCT Dual Tone 13,48,100 रुपये
कैसा ये स्पेशल एडिशन:
कंपनी का कहना है कि, वेन्यू के इस स्पेशल एडिशन में 23 यूनिक फीचर्स दिए गए हैं जो कि इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़ा बदलाव करते हैं. इसके फ्रंट में ब्लैक पेंट के साथ ग्रिल और हुंडई लोगो दिया गया है. इसके अलावा आगे और पीछे बंपर पर ब्रास कलर एक्सेंट देखने को मिलता है. कंपनी ने इस एसयूवी ब्रास (Brass) एक्सेंट का बखूबी इस्तेमाल किया है, जो कि फ्रंट व्हील और रूफ रेल इत्यादि पर भी दिया गया है.
Hyundai ने इस एसयूवी के इंटीरियर को ऑल ब्लैक थीम से सजाया है, इसमें एक्सक्लूसिच ब्लैक सीट अपहोल्सटरी दिए गए हैं जो कि ब्रास कलर हाइलाइट्स के साथ आते हैं. हाल ही में लॉन्च हुई Exter के ही तर्ज पर इस एसयूवी में भी डुअल कैमरा के साथ डैशकैम (Dashcam) दिया गया है. स्पोर्टी मेटल पैडल, 3D डिजाइन मैट्स और नया इन साइड रियर व्यू मिरर (IRVM) दिया गया है.

Venue नाइट एडिशन को कंपनी ने 4 मोनोटोन और 1 डुअल टोन रंग विकल्पों में उपलब्ध है, जिनमें एबिस ब्लैक, एटलस व्हाइट, टाइटन ग्रे, फ़िएरी रेड और एबिस ब्लैक के साथ फ़िएरी रेड कलर शामिल हैं. इनकी बुकिंग और बिक्री शुरू हो चुकी है, जिसके कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट और आधिकारिक डीलरशिप के माध्यम से बुक किया जा सकता है.