पीएम मोदी को गालियों पर बिहार की सियासत पर गरमाई है. दरभंगा में पीएम मोदी पर अपशब्द वाले वीडियो पर आज पीएम की पीडा सामने आई. पीएम मोदी ने कहा-मेरी उस मां की गाली दी गई. जिस मां ने मुझे देश सेवा का आशीर्वाद देकर खुद से दूर जाने दिया था. जो आज सशरीर इस दुनिया में नहीं हैं. मेरी उस मां को आरजेडी-कांग्रेस के मंच से गाली दी गई. ये बहुत ही दुख देने वाला है. कष्ट देने वाला है. पीड़ा देने वाला है.