नितिन गडकरी ने कहा कि 1947 में भारत और पाकिस्तान का बंटवारा अप्राकृतिक था और एक दिन हमरा भारत अखंड बनकर रहेगा. उन्होंने कहा कि आज का दिन हमें इसलिए याद रहता है कि इसी दिन 1947 में भारत दो भागों में बंट गया था. एक दिन हमारा देश अखंड होगा और हम एक होंगे.