बिहार में एक बार फिर चुनावी हिंसा को लेकर हड़कंप मच गया है. इसकी शुरूआत उसी मोकामा से हुई है, जो बाहुबली अनंत सिंह का गढ़ माना जाता रहा है. और इस बार मर्डर का संगीन इल्जाम भी उसी अनंत सिंह पर है. वहां जनसुराज के समर्थक को बेरहमी से मार डाला गया. दुलार चंद यादव नाम के समर्थक को पहले पैर में गोली मारी गई, फिर गाड़ी चढ़ा दी गई. अब इस मामले में अनंत सिंह पर केस दर्ज हो चुका है.