बुधवार सुबह रूस में भूकंप के बहुत तेज झटके महसूस किए गए जिसके बाद भारी नुकसान की खबरें सामने आ रही हैं. भूकंप रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्र कामचटका में तड़के सुबह आया. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 8.8 मापी गई है जो बेहद खतरनाक माना जाता है. अमेरिकी जियोलॉजिक सर्वे (USGS) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र समुद्र के नीचे था जिससे समुद्र में उठी बड़ी-बड़ी लहरों की वजह से भी काफी नुकसान हुआ है.
भूकंप के बाद जापान और अमेरिकी एजेंसियों ने भी अपने समुद्री इलाकों में सुनामी का अलर्ट जारी किया है. भूकंप और उससे हुई तबाही के बीच रूस से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें एक मरीज का जीवन बचाने के लिए डॉक्टरों की तत्परता दिखाई दे रही है.
रूस के सरकारी टेलिविजन नेटवर्क Russia Today (RT) ने अपने एक्स हैंडल पर वीडियो पोस्ट किया है जिसमें देखा जा सकता है कि डॉक्टर्स एक मरीज की सर्जरी कर रहे हैं और जैसे ही भूकंप के झटके महसूस होते हैं, पास बैठा एक और डॉक्टर भी मरीज की सुरक्षा के लिए सर्जरी बेड के पास आ जाता है.
सीसीटीवी में कैद इस वीडियो में देखा जा सकता है कि भूकंप के तेज झटकों के बीच भी डॉक्टर मरीज की सर्जरी जारी रखे हुए हैं और उसकी सुरक्षा के लिए अन्य डॉक्टर उसे पकड़े हुए हैं. भूकंप के तेज झटकों के बीच भी डॉक्टर जिस शांति के साथ अपना काम करते रहे, उसकी अब खूब तारीफ हो रही है.
देखें वीडियो
आरटी की तरफ से शेयर वीडियो पोस्ट में कहा गया है कि भूकंप के खत्म होने तक सभी डॉक्टर मरीज के पास खड़े रहे और सर्जरी पूरी की. रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस संबंध में एक बयान भी जारी किया है जिसमें कहा गया है कि मरीज की सर्जरी सफल रही है और अब वो ठीक स्थिति में है.
सोशल मीडिया पर यूजर्स रूसी डॉक्टरों के इस जज्बे को सलाम कर रहे हैं और उन्हें बहादुर बता रहे हैं.
कामचटका में आए भूकंप की वजह से सुदूर रूस के तटीय इलाकों में 4 मीटर से ऊंची सुनामी की लहरें उठीं. भूकंप के कारण इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा है और कई लोगों के घायल होने की खबर है. हालांकि, हताहतों को लेकर अभी कोई आधिकारिक आंकड़ा सामने नहीं आ पाया है.
क्षेत्रीय अधिकारियों और रूस के आपातकालीन मंत्रालय ने बताया कि सुनामी लहरों ने पहले कामचटका के कुछ हिस्सों में तबाही मचाई, जिससे बंदरगाह और सेवेरो-कुरीलस्क शहर में एक मछली प्रोसेसिंग प्लांट आंशिक रूप से पानी में डूब गया और पास खड़े जहाज पानी में बह गए.
भूकंप के बाद अमेरिका और जापान में सुनामी की चेतावनी जारी की गई. अमेरिकी अधिकारियों ने अलास्का, हवाई समेत कई इलाकों के लिए सुनामी का अलर्ट जारी किया है. अमेरिकी राज्य हवाई के तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को इलाका खाली कर ऊंचे स्थानों पर जाने के लिए कह दिया गया है और यूएस कोस्ट गार्ड ने जहाजों को समुद्र में जाने से मना कर दिया है.
सुनामी की चेतावनी के बाद जापान ने अपने फुकुशिमा न्यूक्लियर प्लांट को खाली करा लिया है. जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा ने कहा है कि अधिकारी स्थिति का आकलन कर रहे हैं और लोगों को बचाने की हर कोशिश की जा रही है.
जापान के स्थानीय ब्रॉडकास्टर एनएचके ने बताया है कि होक्काइडो प्रांत के उत्तरी हिस्से में सुनामी की लहरें पहुंच चुकी हैं.
aajtak.in