तारिक रहमान को जयशंकर ने दिया PM मोदी का मैसेज, पढ़ें लेटर में क्या-क्या लिखा

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का मंगलवार को 80 साल की उम्र में निधन हो गया था. वह बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री और देश की सबसे प्रभावशाली राजनीतिक हस्तियों में से एक थीं. बांग्लादेश में उनका राजकीय अंतिम संस्कार किया गया.

Advertisement
जयशंकर ने तारिक रहमान को दिया पीएम मोदी का लेटर (Photo: X/Jaishankar) जयशंकर ने तारिक रहमान को दिया पीएम मोदी का लेटर (Photo: X/Jaishankar)

प्रणय उपाध्याय

  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:05 PM IST

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को बुधवार को पूरे सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया. उन्हें अंतिम विदाई देने विदेश मंत्री जयशंकर भी ढाका पहुंचे थे. इस दौरान जयशंकर ने खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान से मुलाकात की और उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चिट्ठी सौंपी. लेकिन तारिक रहमान के नाम इस चिट्ठी में पीएम मोदी ने क्या लिखा था.

Advertisement

पीएम मोदी ने तारिक रहमान को लिखी इस चिट्ठी में दरअसल उन्हें अपना मां के निधन पर ढांढस बंधाया है. इस चिट्ठी में पीएम मोदी लिखते हैं कि प्रिय तारिक रहमान साहब... आपकी मां, बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की अध्यक्ष खालिदा जिया के निधन की खबर सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ. इस अपूरणीय व्यक्तिगत क्षति पर कृपया मेरी संवेदनाएं स्वीकार करें. ईश्वर उनकी आत्मा को शाश्वत शांति दे.

चिट्ठी में आगे पीएम मोदी लिखते हैं कि मुझे ढाका में जून 2015 में बेगम साहिबा से हुई अपनी मुलाकात और चर्चाएं आज भी याद हैं. वह अदम्य संकल्प और दृढ़ विश्वास वाली एक असाधारण नेता थीं. उन्हें बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री होने का गौरव मिला. उन्होंने न केवल बांग्लादेश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया, बल्कि भारत-बांग्लादेश संबंधों को मजबूत करने में भी अहम भूमिका निभाई.

Advertisement

पीएम मोदी ने लिखा कि उनके निधन से एक ऐसी रिक्तता उत्पन्न हुई है जिसे भरा नहीं जा सकता, किंतु उनका दृष्टिकोण और विरासत सदैव जीवित रहेगी. मुझे पूर्ण विश्वास है कि बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के आपके सक्षम नेतृत्व में उनके आदर्श आगे बढ़ाए जाएंगे और भारत-बांग्लादेश के गहरे एवं ऐतिहासिक साझे संबंधों को एक नई दिशा और नई ऊर्जा प्रदान करेंगे.

उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रीय शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं बांग्लादेश की जनता के साथ भी हैं, जिसने अपने इतिहास में सदैव अद्भुत धैर्य और गरिमा का परिचय दिया है. मुझे विश्वास है कि वे अपने साझा मूल्यों, लोकतांत्रिक परंपराओं और गहरी राष्ट्रीय एकता से प्रेरित होकर शांति और सौहार्द के मार्ग पर आगे बढ़ते रहेंगे.कृपया एक बार फिर मेरी हार्दिक संवेदनाएं स्वीकार करें. मैं सर्वशक्तिमान ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे आपको और आपके परिवार को इस कठिन समय से उबरने की शक्ति और धैर्य प्रदान करें. साथ ही, आपके भावी प्रयासों के लिए मैं आपको अपनी शुभकामनाएं भी देता हूं.

बता दें कि बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का मंगलवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था. वह 80 साल की थीं. वह बांग्लादेश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री थी और तीन बार इस पद पर रह चुकी थीं.

Advertisement

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement