रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्र कामचटका में बुधवार सुबह रिक्टर स्केल पर 8.8 तीव्रता का विनाशकारी भूकंप दर्ज किया गया. यह भूकंप समुद्र के नीचे 19.3 किलोमीटर की गहराई में आया, जिससे सतह पर तेज झटके महसूस किए गए. रूस, जापान और अमेरिका समेत कई प्रशांत तटीय देशों में सुनामी का हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. अनुमान है कि लहरें 3 मीटर तक ऊंची हो सकती हैं, जिससे बड़े पैमाने पर तबाही की आशंका है.
रूस में आए विनाशकारी भूकंप से जुड़े अब तक के 9 बड़े अपडेट्स:
1. जापान में 16 जगहों पर सुनामी:
जापान की मौसम एजेंसी के अनुसार, इशिनोमाकी बंदरगाह पर 50 सेंटीमीटर ऊंची सुनामी लहर दर्ज की गई है, जो अब तक की सबसे ऊंची लहर मानी जा रही है. इसके अलावा अन्य 16 स्थानों पर भी 40 सेंटीमीटर तक की लहरें दर्ज की गई हैं, जो प्रशांत तट के साथ दक्षिण दिशा की ओर बढ़ रही हैं.
2. हवाई में सुनामी का असर, बीच खाली, ट्रैफिक जाम:
रूस में आए भूकंप के बाद होनोलूलू (हवाई) में भी असर दिखने लगा है. स्थानीय लोग और पर्यटक समुद्र तटों से लौट रहे हैं, भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है. यहां 3 से 12 फीट ऊंची लहरें उठने की आशंका जताई गई है.
यह भी पढ़ें: Ring of Fire में हलचल... साइबेरिया से अलास्का तक भूकंप-सुनामी जोन के रूप में क्यों जाना जाता है?
3. फुकुशिमा न्यूक्लियर प्लांट खाली कराया गया:
जापान में सुनामी अलर्ट को देखते हुए फुकुशिमा परमाणु संयंत्र को खाली कराया गया है. 2011 में आए भूकंप और सुनामी से इसी प्लांट को भारी नुकसान पहुंचा था, जिससे रेडियोएक्टिव लीकेज जैसी भयावह स्थिति बनी थी.
4. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने किया अलर्ट:
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस में आए भूकंप के बाद कैलिफोर्निया और हवाई के तटीय क्षेत्रों को सतर्क रहने की सलाह दी है. इन क्षेत्रों में भी सुनामी की चेतावनी जारी की गई है.
5. सुनामी की चपेट में आ सकते हैं दर्जनों द्वीप और देश:
अमेरिकी समोआ, एंटार्कटिका, कोलंबिया, कुक आइलैंड्स, कोस्टा रिका, अल सल्वाडोर, फिजी, गुआम, इंडोनेशिया, मैक्सिको, न्यूजीलैंड, निकारागुआ, पनामा, पेरू, फिलीपींस, समोआ, ताइवान, टोन्गा, वानुअतु समेत दर्जनों क्षेत्र सुनामी की चपेट में आ सकते हैं.
यह भी पढ़ें: LIVE: जापान में 16 जगहों पर सुनामी, अमेरिका के कैलिफोर्निया और हवाई में हड़कंप, रूस में 8.8 तीव्रता का भूकंप
6. जापानी पीएम को दी गई जानकारी, राहत कार्य शुरू:
जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा को स्थिति से अवगत करा दिया गया है. सरकार ने आपात बैठक बुलाकर त्वरित राहत व बचाव कार्यों की तैयारी शुरू कर दी है. जुलाई में भी इसी क्षेत्र में 7.4 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था.
7. अगले 3 घंटे बेहद संवेदनशील:
US Tsunami Warning Center के मुताबिक, अगले तीन घंटों में रूस और जापान के कुछ तटीय इलाकों में 3 मीटर तक की खतरनाक लहरें पहुंच सकती हैं. इसके अतिरिक्त फिलीपींस, मार्शल आइलैंड्स, पलाऊ और अन्य द्वीपों में हल्की लहरों की आशंका है.
8. इस महीने पांचवीं बार कांपा कामचटका:
रूस के कामचटका क्षेत्र में जुलाई महीने में अब तक पांच बार भूकंप आ चुका है. इससे पहले 1952 में 9.0 तीव्रता का भूकंप इसी क्षेत्र में आया था, जिसे अब तक का सबसे शक्तिशाली भूकंप माना जाता है.
9. कहां है कामचटका?
कामचटका प्रायद्वीप रूस के सुदूर पूर्व में स्थित है, जो साइबेरिया के पूर्वी छोर पर प्रशांत महासागर से घिरा है. इसके उत्तर में बेरिंग सागर, दक्षिण में जापान और पूर्व में प्रशांत महासागर है. यह इलाका भूकंपीय दृष्टिकोण से बेहद संवेदनशील माना जाता है.
aajtak.in