कई बार हम JPG फाइल को PDF में बदलना चाहते हैं. लेकिन इस बारे में जानकारी नहीं रहने की वजह से हमें दोस्त या किसी की मदद लेनी पड़ती है. PDF फाइल में इमेज की क्वालिटी कम नहीं होती है. इस वजह से हम PDF फाइल को कंप्रेस कर काफी छोटा भी बना सकते हैं. कई बार स्कैन किए गए फाइल्स भी JPG फॉर्मेट में सेव हो जाते हैं. इस वजह से हमें उसे पढ़ने में दिक्कतें आ सकती हैं. यहां आपको JPG फाइल को PDF में बदलने के कुछ आसान तरीके बता रहे हैं. इन तरीकों की मदद से आप JPG फाइल को PDF में आसानी से चेंज कर सकते हैं.
वेबसाइट की मदद से JPG फाइल्स को PDF में बदलें
JPG फाइल को PDF में बदलने का सबसे आसान तरीका वेबसाइट का यूज करना है. इसकी मदद से आप ऑनलाइन ही JPG फाइल को PDF में बदल सकते हैं. ये सभी डिवाइस पर काम करता है. इसके लिए इंटरनेट कवनेक्टिविटी रहना जरूरी है. कई वेबसाइट ये सुविधा देती हैं.
इसके लिए आप गूगल कर सकते हैं. इसी तरह की hipdf.com एक वेबसाइट है. इसे अपने डिवाइस के ब्राउजर में ओपन कर लें. इसमें Image to PDF वाले ऑप्शन में जाएं. अगली स्क्रीन पर JPG to PDF को सेलेक्ट करें. यहां पर डिवाइस से उस फाइल को सेलेक्ट करें जिसे आप कन्वर्ट करना चाहते हैं. फाइल अपलोड हो जाने के बाद कन्वर्ट बटन पर क्लिक करें. फाइल कन्वर्ट हो जाने क बाद इसे आप डाउनलोड कर सकते हैं.
विंडोज पर ऑफलाइन JPG फाइल्स को PDF में बदलें
अगर आप Windows 10 यूज करते हैं तो ये काफी आसान तरीका है. इसके लिए अपने JPG को ओपन करें. फिर प्रिंट कमांड दें. इसके लिए कीबोर्ड पर Ctrl + P प्रेस कर सकते हैं. आपके सामने प्रिंट डॉयलॉग ओपन हो जाएगा. प्रिंटर सेटिंग में जाकर प्रिंटर के ऑप्शन को चेंज कर PDF कर दें. फोटो साइज को एडजस्ट कर प्रिंट पर क्लिक कर दें. फिर फाइल का नाम और लोकेशन को सेलेक्ट कर फाइल को सेव कर लें.
Mac पर JPG फाइल्स को PDF में बदलें
Mac यूजर JPG को प्रीव्यू में ओपन करें. फिर फाइल पर क्लिक कर Export as PDF को सेलेक्ट कर लें. अब फाइल के नाम को एडिट कर jpg एक्सटेंशन हटा कर सेव कर लें.
iOS डिवाइस पर JPG फाइल्स को PDF में बदलें
iOS यूजर्स को JPG फाइल्स को PDF में बदलने के लिए थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत पड़ेगी. इसके लिए वो Photos PDF: Scanner Converter ऐप को ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. डाउनलोड हो जाने के बाद ऐप को ओपन करें. कैमरा रोल के ऑप्शन में जाएं. अब उन इमेज को सेलेक्ट करें जिन्हें आप कन्वर्ट करना चाहते हैं. इसके बाद Create PDF पर क्लिक करें.
अगले पेज पर PDF फाइल का नाम सेलेक्ट करें. एक बार सब हो जाने के बाद Create PDF पर फिर हिट करें. डॉक्यूमेंट बन जाने के बाद उसे शेयर पर क्लिक Save to Files में सेव कर लें. आपकी कन्वर्टेड फाइल आपके डिवाइस पर सेव हो जाएगी.
Android पर JPG फाइल्स को PDF में बदलें
Android पर JPG फाइल्स को PDF में बदलने के लिए कई थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर हैं. इसी तरह के एक सॉफ्टवेयर PDF Converter by DLM Infosoft को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. एक बार ऐप इंस्टॉल हो जाने के बाद ऐप को ओपन कर + आइकॉन पर क्लिक करें. इसमें उन JPG फाइल्स को सेलेक्ट करें जिन्हें आप कन्वर्ट करना चाहते हैं. एक बार फाइल सेलेक्ट कर लेने के बाद टॉप राइट पर मौजूद PDF आइकॉन पर क्लिक कर ओके कर दें. इसके आपकी फाइल आपके डिवाइस पर स्टोर हो जाएगी.