साइबर वर्ल्ड में आपके फोन से आपकी बहुत सारी जानकारी चुराई जा सकती है. क्या हो अगर कोई ऐप हर वक्त आपकी लोकेशन ट्रैक कर रहा हो. बहुत से ऐप आपकी लोकेशन हर वक्त ट्रैक करते रहते हैं और शायद आपको इसकी जानकारी भी ना हो. (Photo: Unsplash)
अपनी प्राइवेसी को लेकर अगर आप चिंतित रहते हैं, तो ये एक बड़ा मुद्दा हो सकता है. एंड्रॉयड हो या फिर iOS दोनों ही प्लेटफॉर्म पर प्राइवेसी को कंट्रोल कर सकते हैं. स्मार्टफोन में बिल्ट-इन कंट्रोल्स मिलते हैं, जो बताते हैं कि कौन-सा ऐप आपकी लोकेशन ट्रैक कर रहा है. (Photo: Unsplash)
लोकेशन ट्रैक करने वाले ऐप्स के बारे में जानना चाहते हैं, तो इसके लिए सेटिंग में जाना होगा. सेटिंग में जाने के बाद आपको लोकेशन सर्च करना होगा. वहीं iOS यूजर्स को सेटिंग में जाने के बाद प्राइवेसी और सिक्योरिटी पर जाना होगा. फिर आपको लोकेशन सर्विसेस का विकल्प मिलेगा. (Photo: Unsplash)
यहां आपको ऐप परमिशन रिव्यू करनी होगी. आप देख सकते हैं कि किन ऐप्स को आपने लोकेशन की परमिशन दी है. ध्यान रखें कि ऐप को कई तरह की परमिशन मिलती है. लोकेशन शेयरिंग के लिए Allow all the time, allow while using app, ask every time और Don't allow का विकल्प मिलता है. (Photo: Unsplash)
ये विकल्प बताते हैं कि आपने ऐप को अपनी लोकेशन के लिए किस तरह की परमिशन दी है. आप मैप या डिलीवरी ऐप्स के लिए अपनी प्रीसाइज लोकेशन को बंद कर सकते हैं. इसकी जगह आप एप्रॉक्सीमेट लोकेशन शेयर कर सकते हैं. (Photo: Unsplash)
अगर आपको लगता है कि किसी ऐप को आपने गलती से लोकेशन की परमिशन दे दी है, तो आप उसे रिमूव भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको सेटिंग में जाकर उस ऐप पर जाना होगा. फिर परमिशन पर जाना होगा और लोकेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा. (Photo: Unsplash)
इसके बाद आप जरूरत के हिसाब से परमिशन में बदलाव कर सकते हैं. कुछ ऐप्स को काम करने के लिए लोकेशन की जरूरत होती है. जैसे मैप वाले ऐप्स. वहीं आपको समय-समय पर रिव्यू करते रहना चाहिए कि कौन-सा ऐप आपकी लोकेशन इस्तेमाल कर रहा है. (Photo: Unsplash)