स्पैम कॉल्स रोकने का तरीका
स्पैम कॉल्स और मैसेज की वजह से बहुत परेशान होते हैं. आज आपको इन कॉल्स और मैसेज को रोकने का खास तरीका बतने जा रहे हैं. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं. (Photo: Unsplash.com)
स्पैम कॉल्स या मैसेज क्या होते हैं
स्पैम कॉल्स या मैसेज, असल में फर्जी कॉल्स और मैसेज करते हैं. कई बार ईनाम जीतने वाले, लॉटरी या फिर फेक कस्टमर केयर बनकर कॉल करते हैं. (Photo: Unsplash.com)
कैसे नुकसान पहुंचाते हैं स्पैम कॉल्स या मैसेज?
स्पैम कॉल्स और मैसेज का इरादा लोगों को आर्थिक नुकसान पहुंचना या फिर उनकी बैंक डिटेल्स को चोरी करना है. ये बैंक खाता तक खाली कर सकते हैं. (Photo: Unsplash.com)
स्मार्टफोन का जानते हैं खास फीचर
स्पैम कॉल्स और मैसेज रोकने के लिए स्मार्टफोन में ही एक खास ऑप्शन दिया है. इस ऑप्शन की मदद से स्पैम और फेक कॉल्स को रोका जा सकता है. (Photo: Unsplash.com)
फोन की सेटिंग्स में करें ये काम
स्मार्टफोन के अंदर सेटिंग्स को ओपन करें. इसके बाद Caller ID & spam या Spam and call screen पर क्लिक करें. इसके बाद वह खुद स्पैम कॉल्स की पहचान करेगा और उनको रोकने में मदद करेगा. (Photo: Unsplash.com)
WhatsApp पर भी रोकें स्पैम कॉल्स
WhatsApp के अंदर भी स्पैम कॉल्स को रोकने के लिए यूजर्स को सभी अनजन नंबर से आनेवाली कॉल्स को रोका जा सकेगा. WhatsApp की सेटिंग्स में बदलाव करना होगा. इसके लिए यूजर्स को WhatsApp की सेटिंग्स में जाना होगा. (Photo: Unsplash.com)
प्रोसेस में आगे बढे़ं
इसके बाद प्राइवेसी और फिर कॉल्स को चुनना होगा. इसके बाद Silence Unknown Callers के सामने दिए गए ऑप्शन को ऑन कर लें. (Photo: Getty Images)