Advertisement

टिप्स-ट्रिक्स

सावधान! बम की तरह फट सकती है इन्वर्टर बैटरी, इग्नोर ना करें पानी का ये निशान

रोहित कुमार
  • नई दिल्ली ,
  • 12 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:09 AM IST
  • 1/7

इन्वर्टर बैटरी का मेंटेनेंस जरूरी

आज के समय में इन्वर्टर बैटरी का यूज अधिकतर घरों, दुकानों और ऑफिस आदि में किया जाता है. एक बार इन्वर्टर बैटरी लगवाने के बाद अधिकतर लोग इसकी मेंटेनेंस को इग्नोर कर देते हैं. इन्वर्टर बैटरी में ब्लास्ट होने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. इन हादसों में जान और माल दोनों की हानी होती है. (Photo: AI Generated)

  • 2/7

इन्वर्टर बैटरी में ना करें ये आम गलतियां

इन्वर्टर बैटरी में ब्लास्ट होने के पीछे कुछ कॉमन मिस्टेक हैं. इन गलतियों के चलते घर, ऑफिस या दुकान आदि में ब्लास्ट हो सकता है. इन्वर्टर बैटरी की चपेट में आने वाले लोगों की जान तक जा सकती है.  (Photo: Amazon.in)

  • 3/7

पानी लेवल कम होना 

इन्वर्टर बैटरी के अंदर डिस्टिल वाटर होता है, जो वक्त के साथ कम भी हो जाता है. समय के साथ-साथ इन्वर्टर बैटरी के अंदर डिस्टिल वॉटर कम होता जाता है, जिसको रिफिल भी करना होता है. अगर डिस्टिल वॉटर नहीं डालते हैं तो चार्जिंग के दौरान बैटरी तेज गर्म हो जाती हैं, जिसकी वजह से वे ब्लास्ट का कारण बनती हैं. साथ ही बैटरी खराब भी हो सकती हैं. (Photo: Amazon.in)

Advertisement
  • 4/7

सही चार्जर का यूज करें 

इन्वर्टर बैटरी के साथ सही चार्जर का यूज करना जरूरी है. बहुत से यूजर्स इन्वर्टर बैटरी के लिए गलत UPS का यूज करते हैं, जिसकी वजह से बैटरी ओवर चार्ज हो जाती है. ओवर चार्जिंग की वजह से बैटरी जरूरत से ज्यादा हीट जनरेट करती है. इसकी वजह से बैटरी में ब्लास्ट हो सकता है. (Photo: Amazon.in)
 

  • 5/7

प्रॉपर वेंटीलेशन ना होना 

इन्वर्टर बैटरी के साथ वेंटीलेशन की व्यवस्था होनी चाहिए. बैटरी चार्जिंग के दौरान हीट जनरेट करती है और प्रॉपर वेंटीलेशन उन बैटरी को ठंडक प्रोवाइड कराता है. अगर वेंटीलेशन की व्यवस्था नहीं होगी तो तापमान कंट्रोल नहीं होगा और बैटरी में ब्लास्ट हो जाएगा.  (Photo: Amazon.in)

  • 6/7

टर्मिनल और जंग का ध्यान रखें 

इन्वर्टर बैटरी पर लगे टर्मिनल को रेगुलर क्लीन करना चाहिए. स्पार्किंग की वजह से भी बैटरी में ब्लास्ट हो जाएगा. इसके लिए इन्वर्टर बैटरी को रेगुलर चेक करें. (Photo: Amazon.in)
 

Advertisement
  • 7/7

मेंटेनेंस का रखें ध्यान 

इन्वर्टर बैटरी को सेफ रखने के लिए जरूरी है कि उनकी मेंटेनेंस का ध्यान रखा जाए. पानी लेवल, वेंटीलेशन और सही चार्जर का यूज करें. ऐसा करने से इन्वर्टर का बैटरी कई साल तक चलेगी. (Photo: Amazon.in) 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement