Advertisement

टिप्स-ट्रिक्स

किराए पर WhatsApp अकाउंट और कमीशन का लालच, मार्केट में आया नया साइबर फ्रॉड

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 12:02 PM IST
  • 1/7

WhatsApp दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है. इस प्लेटफॉर्म पर ज्यादा यूजर्स का मतलब है कि स्कैमर्स के लिए कई आसान टार्गेट स्कैमर्स लोगों को तरह-तरह से झांसे में लेते हैं और अब इसमें उनकी मदद कुछ Mule अकाउंट्स कर रहे हैं. (Photo: Meta)

  • 2/7

आप सोच रहें होंगे कि WhatsApp Mule अकाउंट क्या है? ये किस बला का नाम है. लेकिन 2026 में स्कैमर्स इसका इस्तेमाल ही लोगों को टार्गेट करने के लिए कर रहे हैं. ये किसी एक देश की समस्या नहीं है, बल्कि वैश्विक स्तर पर ऐसे स्कैम चल रहा है. साइबर दोस्त ने ऐसे स्कैम को लेकर वॉर्निंग जारी की है. (Photo: Unsplash)

  • 3/7

इस तरह के स्कैम में फ्रॉड्स, वॉट्सऐप यूजर्स को उनका अकाउंट किराए पर देने के लिए ट्रिक करते हैं. अब तक आपने घर या गाड़ी या कुछ अन्य सामान को रेंट पर देने के बारे में सुना होगा. लेकिन इस मामले में वॉट्सऐप अकाउंट रेंट पर दिया जाता है. (Photo: Unsplash)

Advertisement
  • 4/7

इन रेंटेड WhatsApp अकाउंट्स का इस्तेमाल अवैध कामों में किया जाता है. इसके जरिए लोगों को टार्गेट करना, फर्जी पेमेंट का लेन देन और बहुत कुछ हो सकता है. ऐसे स्कैम के लिए लोगों को आसानी से पैसे कमाने का लालच दिया जाता है. (Photo: Unsplash)

  • 5/7

जैसे ही कोई शख्स स्कैमर्स के इस जाल में फंसा जाता है, उसके वॉट्सऐप अकाउंट को हाईजैक कर लिया जाता है. इस अकाउंट का इस्तेमाल दूसरे लोगों को टार्गेट करने के लिए किया जाता है. उन्हें फर्जी लोन रिक्वेस्ट, फ्रॉड लिंक्स और दूसरे स्कैम में फंसाने की कोशिश की जाती है. इन सब के लिए इस्तेमाल होता है किराए पर लिया गया वॉट्सऐप अकाउंट. (Photo: Unsplash)

  • 6/7

इस तरह के स्कैम का शिकार होकर या फिर अपना वॉट्सऐप अकाउंट रेंट पर देने की वजह से आपको कानूनी जांच का सामना करना पड़ सकता है. इसके अलावा वॉट्सऐप आपको हमेशा के लिए बैन कर सकता है. स्कैमर्स के हाथ आपकी पर्सनल चैट्स, कॉन्टैक्ट्स और फोटो-वीडियो लग सकती है. (Photo: Unsplash)

Advertisement
  • 7/7

इस तरह के स्कैम से बचने के लिए ध्यान रखें कि किसी अनजान QR कोड को स्कैन ना करें. आसानी से मिलने वाले पैसे के लालच में ना पड़े और अपना अकाउंट किराए पर ना दें. WhatsApp अकाउंट को सिक्योर रखने के लिए हमेशा टू-स्टेप वेरिफिकेशन ऑन रखें. आप ऐसे स्कैम की रिपोर्ट 1930 या चक्षु पोर्टल पर कर सकते हैं. (Photo: Unsplash)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement