कोरोना महामारी के चलते ढेरों मैसेजिंग प्लेटफॉर्म्स जैसे- Zoom, Skype, Meet और Hangout ने अपनी सर्विसेज में बदलाव कर बेहतर वीडियो और वॉयस कॉलिंग फैसिलिटीज देना शुरू किया. वहीं, दूसरी तरफ टेलीग्राम ने अगस्त में वन-ऑन-वन कॉलिंग फीचर पेश किया था और अब कंपनी ने ऐप के बीटा वर्जन में ग्रुप वॉयस कॉलिंग जारी करना शुरू कर दिया है. ऐसे में अगर आप एक टेलीग्राम बीटा यूजर हैं और इस फीचर को ट्राई करना चाहते हैं तो कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसे इस्तेमाल करने का तरीका.
जरूरी बातें:
- टेलीग्राम ऐप का लेटेस्ट बीटा वर्जन जरूर इंस्टाल करें.
- आपको पास अच्छी स्पीड वाला इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए.
- आपको बता दें फिलहाल ग्रुप वॉयस कॉलिंग करने का ऑप्शन केवल एडमिन्स तक सीमित है.
टेलीग्राम में ग्रुप वॉयस कॉलिंग करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स:
- अपने फोन में टेलीग्राम ऐप ओपन करें.
- किसी भी ग्रुप चैट विंडो में जाएं और इसे एक्सपांड करने के लिए हेडर पर टैप करें.
- यहां आपको ग्रुप की डिटेल जैसे- मेंबर्स और नोटिफिकेशन्स सेटिंग्स आदि दिखाई देंगी.
- अब टॉप राइट कॉर्नर से तीन हॉरिजॉन्टल डॉट्स को टैप करें और इसके बाद स्टार्ट वॉयस चैट का ऑप्शन सेलेक्ट करें.
- इसके बाद एक नया पॉप-अप विंडो नजर आएगा. यहां से आप उन मेंबर्स को सेलेक्ट कर सकते हैं, जिन्हें आप कॉल में ऐड करना चाहते हों.
इसके अलावा आप उस बॉक्स को भी चेक कर सकते हैं जिसमें लिखा होगा कि 'केवल एडमिन्स बात कर सकते हैं'. इसका मलतब ये है कि बाकी मेंबर्स सुन पाएंगे, उन्हें बोलने की इजाजत नहीं होगी. एक बार ये प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद ग्रुप वॉयस कॉल्स शुरू करने के लिए क्रिएट बटन पर टैप करें.