Advertisement

टिप्स-ट्रिक्स

FB के करोड़ों यूजर्स का डेटा लीक: क्या आपकी जानकारी लीक हुई? ऐसे करें चेक

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 7:27 PM IST
  • 1/7

Facebook के करोड़ों यूजर्स का डेटा एक बार फिर से बेचा जा रहा है. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक के लगभग 553 मिलियन यूजर्स का डेटा लीक हो चुका है. मुमकिन है इस डेटा लीक में आपका फोन नंबर भी या दूसरी जानकारिया भी लीक हो गई होंगी. 

  • 2/7

बताया जा रहा है कि इस डेटा लीक में खुद फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग की भी कुछ पर्सनल डीटेल्स लीक हो गई हैं. आपको बता दें कि ये डेटा 2019 का है. तब फेसबुक में एक खामी मिली थी जिसे कंपनी ने ठीक कर लिया था. हालांकि फेसबुक की इस खामी की वजह से करोड़ों लोगों का डेटा लीक हो गया. 
 

  • 3/7

2019 के इस डेटा को कल यानी 4 अप्रैल को हैकर ने जारी कर दिया. इनमें लगभग 533 मिलियन यूजर्स की डीटेल्स हैं. इनमें फोन नंबर, नेम, एज, लोकेशन, जेंडर, रिलेशनशिप स्टेटस, व्यापार, डेट ऑफ बर्थ और ईमेल अड्रेस शामिल हैं. 

Advertisement
  • 4/7

फेसबुक के इस डेटा ब्रीच में आपका डेटा शामिल है या नहीं इसे आप चेक कर सकते हैं. सिक्योरिटी रिसर्चर ट्रॉय हंट ने एक पोर्टल तैयार किया है. ये काफी पहले से काम कर रहा है. इस पोर्टल पर जा कर कोई भी यूजर ये चेक कर सकता है कि उनका डेटा लीक हुआ है या नहीं. 

  • 5/7

फेसबुक लीक में आपकी डीटेल्स है या नहीं, जानने के लिए आप Have I been pwned वेबसाइट पर जा सकते हैं. यहां जा कर बॉक्स में आपको अपनी ईमेल आईडी लिखनी है इसके बाद pwned? पर क्लिक करना है. 

  • 6/7

क्लिक करते ही आपको ये दिखा दिया जाएगा कि आपकी ईमेल आईडी किन किन डेटा ब्रीच में शामिल है. अगर आपकी ईमेल आईडी किसी भी डेटा ब्रीच का हिस्सा नहीं है यानी आपका डेटा लीक नहीं हुआ है तो इसकी भी जानकारी यहां मिल जाएगी. 

Advertisement
  • 7/7

इस वेबसाइट पर आपको ये भी पता चलेगा कि आपका डेटा पहले भी कहां कहां से लीक हुआ है. स्क्रॉल करके नीचे जाने पर आपको कंपनियों की लिस्ट दिखेगी जहां से आपका डेटा लीक हुआ है. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement