Rishabh Pant Injury Update: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एक बार फिर इंजर्ड हो गए हैं. वह एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दौरान लॉर्ड्स में घायल हुए थे. अब मैनचेस्टर में वो क्रिस वोक्स की गेंद पर इंजर्ड हो गए.
बाद में रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से वापस लौटे. ऐसे में सवाल है कि आखिर पंत के साथ दिक्कत क्यों हो रही है. इस पर दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कोच और पंत के साथ तब काम कर चुके रिकी पोंटिंग ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है.
भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड में बुधवार (23 जुलाई) से चौथा टेस्ट शुरू हुआ. 5 मैचों की सीरीज में इंग्लैंड की टीम 2-1 से आगे है. ऐसे में ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट मैच बेहद जरूरी है.
ऋषभ पंत कैसे और कब हुए इंजर्ड...
इस टेस्ट मैच के दौरान 68 वें ओवर की चौथी गेंद (67.4) क्रिस वोक्स ने ऋषभ पंत को फेंकी. पंत ने इसे रिवर्स स्वीप करने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके दाएं पैर पर जाकर लगी. वोक्स और इंग्लैंड टीम ने पंत के खिलाफ LBW (लेग बिफोर विकेट या पगबाधा) की अपील की, लेकिन अंपायर ने इसे ठुकरा दिया. फिर अंग्रेज कप्तान बेन स्टोक्स ने DRS (डिसीजन रिव्यू सिस्टम) लिया. पर रिव्यू के दौरान चूंकि गेंद बल्ले से लगती हुई दिखाई दी, ऐसे में मैदानी अंपायर ने अपने पहले के निर्णय को कायम रखा.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG 4th Test Day 1 Highlights: पहले दिन का खेल खत्म, भारत ने 4 विकेट खोकर बनाए 264 रन, पंत रिटायर हर्ट
इस दौरान ऋषभ पंत कराहते हुए नजर आए. गेंद पैर में लगने के बाद फिजियो ने उनका मैदान पर इलाज दिया. ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान उन्होंने अपना जूता उतारा तो उनके दाएं पैर की बाहरी तरफ सूजन साफ नजर आ रही थी. वो मैदान पर काफी दर्द में दिखे. इसके बाद वो रिटायर्ड हर्ट (37 रन, 48 गेंद) हो गए. वह एक पैर पर चलते हुए मैदान से बाहर जा रहे थे, फिजियो के कंधे का सहारा लिया है, लेकिन उनकी हालत ठीक नहीं दिखी. इसके बाद वो गोल्फ कोर्ट उनको ले गई. इसके बाद रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी करने आए.
रिकी पोटिंग ने बताया पंत क्यों हो रहे चोटिल?
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग ने ऋषभ पंत की चोट को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि पंत का पैर जमीन पर ठीक से न रख पाना चिंता की बात है.
VIDEO: 1 मिनट 58 सेकंड से देखें, पंत के बारे में क्या बोले पोंटिंंग
पोंटिंग ने अपनी खुद की मेटाटार्सल (पैर की हड्डी) इंजरी का जिक्र किया. मेटाटार्सल छोटी, नाजुक हड्डियां होती हैं. पोंटिंग ने कहा- पंत मुश्किल से अपना पैर जमीन पर रख पा रहे थे. तुरंत सूजन आ जाना ही सबसे बड़ी चिंता की बात है. मुझे भी ऐसी चोट लग चुकी है और ये हड्डियां बहुत नाजुक होती हैं, पंत का पैर पर वजन न डाल पाना बिल्कुल भी अच्छा संकेत नहीं है.
वहीं बीसीसीआई ने जानकारी दी कि 27 साल के पंत को स्कैन के लिए ले जाया गया है और मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है. पंत ने 48 गेंदों पर 37 रन बनाए थे और फिर रिटायर्ड हर्ट होकर बाहर हो गए. उनकी जगह रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी करने आए. पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 4 विकेट पर 264 रन बना लिए थे. जडेजा 19* और शार्दुल ठाकुर 19* रन बनाकर नाबाद लौटे.
लॉर्ड्स में पंत को कहां लगी थी चोट?
भारत और इंग्लैंड के बीच 10 जुलाई से एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स में शुरू हुआ था. इस जहां मैच के दौरान भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत इंजर्ड हो गए थे. इसके बाद उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने विकेट के पीछे कमान संभाली थी.
aajtak.in