IND vs ENG 4th Test Day 1 Highlights: पहले दिन का खेल खत्म, भारत ने 4 विकेट खोकर बनाए 264 रन, पंत रिटायर हर्ट

India vs England 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 4 विकेट खोकर 264 रन बना लिए हैं. ऋषभ पंत चोट के बाद रिटायर हर्ट हुए हैं. इंग्लैंड की टीम सीरीज 2-1 से आगे चल रही है.

Advertisement
ऋषभ पंत हुए चोटिल, पैर में लगी गेंद. ऋषभ पंत हुए चोटिल, पैर में लगी गेंद.

aajtak.in

  • मैनचेस्टर ,
  • 23 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 12:10 PM IST

India vs England 4th Test Day 1: मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड में भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट शुरू हो गया है. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 4 विकेट खोकर 264 रन बना लिए हैं. लेकिन भारत को एक बड़ा झटका उस वक्त लगा जब ऋषभ पंत वोक्स की गेंद पर चोटिल हो गए. उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा.  शार्दुल ठाकुर और रवींद्र जडेजा नाबाद रहे.

Advertisement

मैच में टॉस इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने जीता था और भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी के ल‍िए आमंत्र‍ित किया था. पांच मैचों की इस रोमांचक सीरीज में फिलहाल इंग्लैंड की टीम 2-1 से आगे है. टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला 'करो या मरो' जैसा है. अगर भारत यह टेस्ट हारता है तो इंग्लैंड सीरीज अपने नाम कर लेगा.

भारत की पहली पारी का स्कोरकार्ड

बल्लेबाज विकेट रन
यशस्वी जायसवाल कैच हैरी ब्रूक, बोल्ड डॉसन 58
केएल राहुल बोल्ड क्रिस वोक्स 46
साई सुदर्शन कैच कार्स, बोल्ड स्टोक्स 61
शुभमन गिल LBW स्टोक्स 12
ऋषभ पंत रिटायर हर्ट 37
शार्दुल ठाकुर नाबाद 19
रवींद्र जडेजा नाबाद 19

विकेट पतनः 94-1 (केएल राहुल, 29.6), 120-2 (यशस्वी जयसवाल, 40.1), 140-3 (शुभमन गिल, 49.1), 235-4 (साई सुदर्शन, 73.5)
 

Advertisement

मैनचेस्टर के ल‍िए भारत की प्लेइंग 11:  यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अंशुल कम्बोज

मैनचेस्टर के ल‍िए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर.

भारत का मैनचेस्टर में टेस्ट रिकॉर्ड कैसा है? 
भारत ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर अपना पहला टेस्ट मैच साल 1936 में खेला. बीते 89 सालों में इस मैदान पर टीम इंड‍िया ने कुल 9 टेस्ट खेले हैं. इन मैचों में टीम इंड‍िया को कभी भी जीत नहीं मिली है. 4 बार टीम को हार का सामना करना पड़ा, जबकि 5 मुकाबले ड्रॉ पर खत्म हुए.

ओल्ड ट्रैफर्ड में कैसा रहेगा पिच का म‍िजाज? 
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान की पिच तेज गेंदबाजों के ल‍िए मददगार है, खासकर जब मौसम बादलों वाला हो जैसा कि अगले 5 दिनों तक रहने की उम्मीद है. साल 2000 के बाद से यहां 20 टेस्ट मैचों में स्पिनरों ने सिर्फ 147 विकेट लिए हैं और उनका एवरेज 39.95 रहा है. वहीं, तेज गेंदबाजों ने 477 विकेट चटकाए हैं और उनका औसत 30 से भी कम रहा है. यहां चौथी पारी में लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं होता. 

Advertisement

मैनचेस्टर में टॉस का रिकॉर्ड 
मैनचेस्टर में अब तक सिर्फ 4 टीमें ही सफलतापूर्वक रन चेज कर पाई हैं, जिसमें सबसे बड़ा टारगे  294 रन है. ऐसे में जो भी कप्तान टॉस जीतेगा, वो पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगा. ओल्ड ट्रैफर्ड में अब तक जो भी टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करती है, वो कभी मैच नहीं जीत पाई है. कुल 11 बार व‍िभ‍िन्न टीमों के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. इनमें 4 बार टॉस जीतने वाली टीम हारी है, वहीं 7 मैच ड्रॉ रहे हैं. 

मैनचेस्टर में कैसा रहेगा मौसम? 
मैनचेस्टर अगले पांच दिनों तक हल्की बारिश की संभावना है, जिससे मैच में रुकावटें आ सकती हैं. इस सीजन की शुरुआत में काउंटी मैचों में यहां पहली पारी में बड़े स्कोर बने हैं, लेकिन ऐसा आखिरी बार मई में हुआ था. मैच से पहले काफी बारिश हुई है और अब भी बादलों वाला मौसम रहेगा. ऐसे में टीमें पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकती हैं. लेकिन एक उलझन है, 

ओल्ड ट्रैफर्ड में टेस्ट मैच (2000 से)
कुल मैच: 20 
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत: 9
पहले गेंदबाजी करने पर जीत: 7
ड्रॉ: 4
हाइएस्ट स्कोर: इंग्लैंड 592 बनाम ऑस्ट्रेलिया (2023)
लोएस्ट स्कोर: न्यूजीलैंड 114 बनाम इंग्लैंड (2008)
हाइएस्ट टारगेट चेज: इंग्लैंड 294/4 बनाम न्यूजीलैंड (2008)

Advertisement

ओल्ड ट्रैफर्ड में टॉस फैक्टर (2000 से)
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला: 17 (7 जीत, 7 हार, 3 ड्रॉ)
टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का विकल्प चुना: 3 (2 जीत, 1हार)

टीम इंडिया का ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में टेस्ट मैचों का रिकॉर्ड 
कुल मैच: 9, जीत:0, ड्रॉ: 5, हार: 4
आखिरी नतीजा (2014): इंडिया एक पारी और 54 रन से हार गया था

मैनचेस्टर में कौन से रिकॉर्ड बनेंगे? 
- जो रूट मैनचेस्टर में टेस्ट क्रिकेट में पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी (13259) के रूप में उतरेंगे. मैच खत्म होने तक वह रिकी पोंटिंग (13378) से ऊपर दूसरे नंबर पर पहुंच सकते हैं. 
- शुभमन गिल इस दौरे पर 1893 टेस्ट रन के साथ आए थे. उन्होंने इसमें 607 रन और जोड़े हैं, जिसका मतलब है कि उन्होंने अपने करियर के रिकॉर्ड में 30% से ज्यादा का सुधार किया है. 
- डॉसन प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शानदार फॉर्म में हैं, जहां उन्होंने 2021 के बाद से 15 में से 12 बार पांच विकेट लिए हैं, जिनमें तीन मैचों में दस विकेट भी शामिल हैं. 
- सचिन तेंदुलकर का पहला टेस्ट शतक ओल्ड ट्रैफर्ड में किसी भारतीय द्वारा बनाया गया आखिरी व्यक्तिगत शतक है. भारत पिछले 30 सालों में यहां महह एक बार खेला है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement