Team India, T20 World Cup 2024: कोहली, रोहित, यशस्वी या ईशान... कौन होंगे टी20 वर्ल्ड कप में ओपनर? रन, स्ट्राइक रेट, एवरेज में किसका दावा सबसे मजबूत

Team India Opener Batter in T20 World Cup 2024: आईपीएल फाइनल 26 मई 2024 को खेला जाएगा, उसके चंद दिनों बाद टी20 वर्ल्ड कप का महासंग्राम 1 जून से शुरू होगा. भारतीय टीम इस बार ख‍िताब जीतने की प्रबल दावेदार है. वहीं टीम इंड‍िया के सेलेक्शन को लेकर इस बार चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर को खूब माथापच्ची करनी होगी. ओपनर कौन होगा, इसे लेकर सबसे ज्यादा नूरा-कुश्ती देखने को मिलेगी.

Advertisement
Team India Openers in T20 World Cup 2024 Team India Openers in T20 World Cup 2024

Krishan Kumar

  • नई दिल्ली ,
  • 14 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 8:30 AM IST

Team India Opening Batsman Choice T20 World Cup 2024:  आईपीएल 2024 के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान टी20 वर्ल्ड कप के लिए होगा, इसके लिए खूब नूराकुश्ती देखने को मिल सकती है. टीम इंड‍िया के टॉप ऑर्डर से लेकर म‍िड‍िल ऑर्डर तक... इसके बाद ऑलराउंडर्स, स्प‍िनर्स से लेकर पेसर्स तक... सभी ड‍िपार्टमेंट में मौजूदा ख‍िलाड़‍ियों के बीच सेलेक्शन को लेकर कंपटीशन देखने को मिलेगी. रोहित शर्मा एंड कंपनी के टी20 वर्ल्ड कप 2024 म‍िशन के ल‍िए सेलेक्शन को लेकर चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर को खूब द‍िमागी कसरत करनी होगी. कई प्रत‍िभाशली ख‍िलाड़‍ियों का टिकट भी कट सकता है, वहीं कुछ नए चेहरों को मौका म‍िल सकता है.   

Advertisement

टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने से करीब डेढ़ महीने पहले आज हम आपको टीम इंड‍िया के वर्ल्ड कप के टॉप ऑर्डर (ओपन‍िंंग बल्लेबाज) को लेकर बात करने वाले हैं. आख‍िर टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंड‍िया के ओपनर्स कौन हो सकते हैं? इसके ल‍िए हमने सभी मौजूदा भारतीय ख‍िलाड़‍ियों के नंबर 1 और नंबर 2 पर खेलने के आंकड़ों का एनाल‍िस‍िस किया, जो टी20 फॉर्मेट में टीम इंड‍िया के लिए खेल रहे हैं या खेल चुके हैं. यान‍ि टी20 फॉर्मेट में भारतीय टीम के ल‍िए ओपन‍िंंग करने वाले एक्ट‍िव ख‍िलाड़ी, जो क्रिकेट के फील्ड में सक्रिय हैं. 

यह भी पढ़ें:  ऋषभ पंत खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप? जानिए कब होगा भारतीय टीम का ऐलान

विराट कोहली और रोहित शर्मा (गेटी/फाइल)

इस ल‍िस्ट में हमने श‍िखर धवन, अंज‍िक्य रहाणे ख‍िलाड़‍ियों के भी बतौर टी20 ओपनर उनका रिकॉर्ड खंगाला. धवन और रहाणे भारतीय टीम के टी20 फॉर्मेट से दूर हैं. पर इसमें श‍िखर धवन का रिकॉर्ड बतौर शानदार है. 

Advertisement

अब तक भारतीय टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल में बतौर ओपनर्स की बात की जाए, तो इस पोजीशन (नंबर 1 और नंबर 2) पर सबसे ज्यादा रन रोहित शर्मा के हैं. वहीं मौजूदा समय में खेल रहे ख‍िलाड़‍ियों में बतौर ओपनर विराट कोहली का एवरेज सबसे ज्यादा है. संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और सूर्यकुमार यादव का सलामी बल्लेबाज के तौर पर स्ट्राइक रेट सबसे ज्यादा है.

यहां ध्यान रहे हमने टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम के लिए ओपनिंग करने वाले बल्लेबाजों (केवल ओपनर्स) का व‍िश्लेषण किया है. उनके केवल ओपन‍िंग के ही रिकॉर्ड को हमने देखा . इस बारे में नीचे एक 'डाटा टेबल' में विस्तार से जानकारी है. 

जैसा कि अनुमान है रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप के ल‍िए ओपन‍िंग ऑर्डर में बदलाव नहीं करेंगे. भारतीय टीम अपना आख‍िरी टी20 मैच 17 जनवरी को अफगान‍िस्तान के ख‍िलाफ खेलने उतरी थी. उस मैच में ओपनर रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल थे. ऐसे में जायसवाल का पलड़ा भारी है. रोहित और जायसवाल के अलावा शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़ भी दावेदार हैं. 

ईशान किशन भी इस पैरामीटर में फ‍िट बैठते हैं, जो विकेटकीपर के साथ ओपनर बल्लेबाज हैं, लेकिन किशन को हाल में BCCI ने अपनी कॉन्ट्रैक्ट ल‍िस्ट से उनके अनुशासनात्मक रवैये के कारण बाहर कर दिया था. ऐसे में उनको चांस मिलना मुश्किल दिख रहा है, अगर आईपीएल में वह असाधारण प्रदर्शन करते हैं तो फिर वो भी एक दावेदार हैं. 

Advertisement
रोहित शर्मा और ईशान किशन वर्ल्ड कप 2023 के दौरान (गेटी/फाइल)

वहीं विराट कोहली ने आईपीएल 2024 के शुरुआती मैचों में ओपन‍िंग करते हुए जिस तरह की बल्लेबाजी की है, उसे देखते हुए कुछ दिग्गज कोहली को भी ओपनिंग स्लॉट के लिए दावेदार बता रहे हैं.

टी20 में बतौर ओपनर: सबसे ज्यादा रन रोहित के, एवरेज में कोहली अव्वल 

टी20 क्रिकेट के भारत के इत‍िहास के सबसे सफल बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं. रोहित ने टी20 फॉर्मेट में भारत के लिए बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. रोहित चौके और छक्के मारने के मामले में बतौर भारतीय ओपनर भी सबसे आगे हैं. रन बनाने के मामले में दूसरे दूसरे नंबर पर केएल राहुल हैं. तीसरे नंबर पर रन बनाने के मामले में बतौर ओपनर श‍िखर धवन हैं. 

अब आंकड़ों के ल‍िहाज से समझें भारत के लिए किस-किस ख‍िलाड़ी ने टी20 में ओपन‍िंग करते हुए क्या कारनामा किया है. जो अभी भी मौजूदा समय में खेल रहे हैं. 

ख‍िलाड़ी   मैच   रन एवरेज   स्ट्राइक रेट 100 50 चौके छक्के 
रोहित शर्मा 117 3493  32.34 142.10 05 24 325 169
केएल राहुल 55 1826  36.52 136.98 00 21 147 84
श‍िखर धवन 68 1759 27.92  126.36 00 11 191 50
ईशान किशन 27  662 24.51 122.36 00 04 73 26
यशस्वी जायसवाल 17 502 33.46 161.93 01 04 55 28
ऋतुराज गायकवाड़ 18 500 35.71 140.05 01 03 49 20
विराट कोहली 400 57.14 161.29 01 02 48 11
शुभमन गिल 14 335 25.76  147.57 01 01 31 16
अंज‍िक्य रहाणे 17   324 20.25 114.89 00 01 27 06
सूर्यकुमार यादव 135  33.75 168.75 00 01 12 08
संजू सैमसन 4 105  26.25 164.06 00 01 12 05
ऋषभ पंत 5 71 14.20 136.53 00 00 10 03
श्रेयस अय्यर 1 64 64.00 160.00 00 01 08 02
दीपक हुड्डा 1 47 NA 162.06 00 00 06 02
द‍िनेश कार्तिक 2 29 14.50   100.00 00 00 04 02
पृथ्वी शॉ 1 00 0.00 0.00 00 00 00 00

 नोट: ये सभी उन ख‍िलाड़‍ियों के बतौर भारतीय ओपनर टी20 के आंकड़े हैं, जो अभी भी भी क्रिकेट में एक्ट‍िव हैं.    

टी20 वर्ल्ड कप के सभी 55 मैचों के शेड्यूल:

1. शनिवार, 1 जून- यूएसए बनाम कनाडा, डलास
2. रविवार, 2 जून- वेस्टइंडीज बनाम पापुआ न्यू गिनी, गुयाना
3. रविवार, 2 जून- नामीबिया बनाम ओमान, बारबाडोस
4. सोमवार, 3 जून- श्रीलंका बनाम साउथ अफ्रीका, न्यूयॉर्क
5. सोमवार, 3 जून- अफगानिस्तान बनाम युगांडा, गुयाना
6. मंगलवार, 4 जून- इंग्लैंड बनाम स्कॉटलैंड, बारबाडोस
7. मंगलवार, 4 जून- नीदरलैंड्स बनाम नेपाल, डलास
8. बुधवार, 5 जून- भारत बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क
9. बुधवार, 5 जून- पापुआ न्यू गिनी बनाम युगांडा, गुयाना
10. बुधवार, 5 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम ओमान, बारबाडोस
11. गुरुवार, 6 जून- यूएसए बनाम पाकिस्तान, डलास

Advertisement

12. गुरुवार, 6 जून- नामीबिया बनाम स्कॉटलैंड, बारबाडोस
13. शुक्रवार, 7 जून- कनाडा बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क
14. शुक्रवार, 7 जून- न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान, गुयाना
15. शुक्रवार, 7 जून- श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, डलास
16. शनिवार, 8 जून- नीदरलैंड्स बनाम साउथ अफ्रीका, न्यूयॉर्क
17. शनिवार, 8 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, बारबाडोस
18. शनिवार, 8 जून- वेस्टइंडीज बनाम युगांडा, गुयाना
19. रविवार, 9 जून- भारत बनाम पाकिस्तान, न्यूयॉर्क
20. रविवार, 9 जून- ओमान बनाम स्कॉटलैंड, एंटीगा
21. सोमवार, 10 जून- साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश, न्यूयॉर्क
22. मंगलवार, 11 जून- पाकिस्तान बनाम कनाडा, न्यूयॉर्क

23. मंगलवार, 11 जून- श्रीलंका बनाम नेपाल, फ्लोरिडा
24. मंगलवार, 11 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम नामीबिया, एंटीगा
25. बुधवार, 12 जून- यूएसए बनाम भारत, न्यूयॉर्क
26. बुधवार, 12 जून- वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड, त्रिनिदाद
27. गुरुवार, 13 जून- इंग्लैंड बनाम ओमान, एंटीगा
28. गुरुवार, 13 जून- बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड्स, सेंट विंसेंट
29. गुरुवार, 13 जून- अफगानिस्तान बनाम पापुआ न्यू गिनी, त्रिनिदाद
30. शुक्रवार, 14 जून- यूएसए बनाम आयरलैंड, फ्लोरिडा
31. शुक्रवार, 14 जून- साउथ अफ्रीका बनाम नेपाल, सेंट विंसेंट
32. शुक्रवार, 14 जून- न्यूजीलैंड बनाम युगांडा, त्रिनिदाद
33. शनिवार, 15 जून- भारत बनाम कनाडा, फ्लोरिडा

34. शनिवार, 15 जून- नामीबिया बनाम इंग्लैंड, एंटीगा
35. शनिवार, 15 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम स्कॉटलैंड, सेंट लूसिया
36. रविवार, 16 जून- पाकिस्तान बनाम आयरलैंड, फ्लोरिडा
37. रविवार, 16 जून- बांग्लादेश बनाम नेपाल, सेंट विंसेंट
38. रविवार, 16 जून- श्रीलंका बनाम नीदरलैंड्स, सेंट लूसिया
39. सोमवार, 17 जून- न्यूजीलैंड बनाम पापुआ न्यू गिनी, त्रिनिदाद
40. सोमवार, 17 जून- वेस्टइंडीज बनाम अफगानिस्तान, सेंट लूसिया
41. बुधवार, 19 जून- ए2 बनाम डी1, एंटीगा
42. बुधवार, 19 जून- बी1 बनाम सी2, सेंट लूसिया
43. गुरुवार, 20 जून- सी1 बनाम ए1, बारबाडोस
44. गुरुवार, 20 जून- बी2 बनाम डी2, एंटीगा

Advertisement

45. शुक्रवार, 21 जून- बी1 बनाम डी1, सेंट लूसिया
46. शुक्रवार, 21 जून- ए2 बनाम सी2, बारबाडोस
47. शनिवार, 22 जून- ए1 बनाम डी2, एंटीगा
48. शनिवार, 22 जून- सी1 बनाम बी2, सेंट विंसेंट
49. रविवार, 23 जून- ए2 बनाम बी1, बारबाडोस
50. रविवार, 23 जून- सी2 बनाम डी1, एंटीगा
51. सोमवार, 24 जून- बी2 बनाम ए1, सेंट लूसिया
52. सोमवार, 24 जून- सी1 बनाम डी2, सेंट विंसेंट
53. बुधवार, 26 जून- सेमी 1, गुयाना
54. गुरुवार, 27 जून- सेमी 2, त्रिनिदाद
55. शनिवार, 29 जून- फाइनल, बारबाडोस

नोट: मैचों की तारीख अमेर‍िका और वेस्टइंडीज के समयानुसार है. 

   

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement